24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसएल से फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ी: तेंडुलकर

आइएसएल से फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ी: तेंडुलकरनयी दिल्ली. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत में लोकप्रिय के मामले में फुटबॉल क्रिकेट के करीब भी नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि देश अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी के लिए इंतजार नहीं कर सकता क्योंकि इंडियन सुपर लीग के […]

आइएसएल से फुटबॉल की लोकप्रियता बढ़ी: तेंडुलकरनयी दिल्ली. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत में लोकप्रिय के मामले में फुटबॉल क्रिकेट के करीब भी नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि देश अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी के लिए इंतजार नहीं कर सकता क्योंकि इंडियन सुपर लीग के बाद खेल की लोकप्रियता बढ़ी है. आइएसएल में केरल ब्लास्टर्स टीम के सहमालिक तेंडुलकर ने कहा कि क्रिकेट के दीवाने भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता में इजाफा हो रहा है. तेंडुलकर ने कहा, ‘बेहद बड़ा सभी इसे लेकर उत्सुक हैं, सभी रोमांचिक हैं और लोगों को भारत में विश्व कप के स्वागत का इंतजार है. यह काफी बड़ा होनेवाला है, यह भारत के लिए अच्छा है क्योंकि लोग आइएसएल को सराह रहे हैं और फीफा का भारत आना काफी बड़ी चीज है.’ उन्होंने कहा, ‘फुटबॉल लोकप्रिय हो रहा है. यह क्रिकेट के करीब भी नहीं है. लेकिन मुझे तुलना पसंद नहीं है. यह प्रत्येक खेल की सराहना से जुड़ा है- कौशल, कड़ी मेहनत और खिलाड़ी जो बलिदान देते हैं. प्रत्येक व्यक्तिगत खिलाड़ी की इसके लिए सराहना की जानी चाहिए और भारतीय आइएसएल की सराहना कर रहे हैं.’ तेंडुलकर से जब पूछा गया कि उन्होंने फुटबॉल से जुड़ना क्योंकि चुना तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत अन्य खेलों को स्वीकार कर रहा है और यह फुटबॉल से जुड़ने और केरल में किसी भी तरह से योगदान देने और यहां फुटबॉल को बढ़ावा देने का शानदार मौका था. प्रतिकिया शानदार है.’ तेंडुलकर ने कहा कि फुटबॉल में भारत में बड़ा खेल बनने की क्षमता है.उन्होंने कहा, ‘भारत में फुटबॉल को कैसे चलाया जाये, इसका बुनियादी ढांचा महत्वपूर्ण है. सत्र के दौरान कैसा खेल होता है यह काफी महत्वपूर्ण हो गया है. आप अपने घरेलू सत्र को अधिक-से-अधिक प्रतिस्पर्धी बनाना चाहते हो और इसके बाद सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा ढूंढते हो, जो आइएसएल का हिस्सा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें