28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहुंमुखी विकास के नये आयाम रचेगी सरकार : अवधेश

चहुंमुखी विकास के नये आयाम रचेगी सरकार : अवधेशपटना. शुक्रवार को शुरू हुए विधान परिषद के 181वें सत्र के संबोधन में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि राज्य की नयी सरकार जनता की उम्मीद व आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी. राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए नये आयाम रचेगी. उन्होंने सदस्यों का स्वागत करते हुए […]

चहुंमुखी विकास के नये आयाम रचेगी सरकार : अवधेशपटना. शुक्रवार को शुरू हुए विधान परिषद के 181वें सत्र के संबोधन में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि राज्य की नयी सरकार जनता की उम्मीद व आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी. राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए नये आयाम रचेगी. उन्होंने सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार गणराज्य की जननी रहा है. देश में लोकतंत्र की जड़ें इतनी मजबूत व सुदृढ़ है कि विश्व में इसकी अलग पहचान है. पिछले दिनों संपन्न विधानसभा चुनाव में जनता के जनादेश का सम्मान करते हैं. राज्य में नयी सरकार का गठन हुआ व नीतीश कुमार पांचवीं बार मुख्यमंत्री के पद पर आसीन हुए. सभापति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को बधाई दी. उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस सदन के सदस्य हैं. मंत्रिमंडल में विधान परिषद का प्रतिनिधित्व कर रहे डॉ अशोक चौधरी, डॉ मदन मोहन झा व राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को भी बधाई दी. उन्होंने सदस्यों से जनता की अधिक से अधिक समस्याओं के समाधान के लिए सदन के माध्यम से राह तलाशने की बात कही. सभापति ने भरोसा दिया कि लोगों की समस्याओं के प्रति सजग रहते हुए निदान की दिशा में दलगत भावना से ऊपर उठ कर कार्य करेंगे. सभापति ने सत्र के सुचारू रूप से संचालन के लिए सदस्यों से सहयोग करने की अपेक्षा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें