13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नट गैंग के निशाने पर हैं आपके घर

नट गैंग के निशाने पर हैं आपके घर सावधान : असावधानी में दरवाजा खोलने पर लुटेरों का टूट सकता है आप पर कहर फोटो की जगह कार्टून लगाएंसंवाददाता, गोपालगंजसतर्क हो जाएं. नट गैंग सक्रिय हो गया है. कॉलाेनी के बंद घर इनके निशाने पर हैं. सबसे पहले गिरोह के लोग काॅलोनी की रेकी करते हैं. […]

नट गैंग के निशाने पर हैं आपके घर सावधान : असावधानी में दरवाजा खोलने पर लुटेरों का टूट सकता है आप पर कहर फोटो की जगह कार्टून लगाएंसंवाददाता, गोपालगंजसतर्क हो जाएं. नट गैंग सक्रिय हो गया है. कॉलाेनी के बंद घर इनके निशाने पर हैं. सबसे पहले गिरोह के लोग काॅलोनी की रेकी करते हैं. बनावटी फूल, रूमाल, खिलौना आदि बेचने के बहाने ये लोग काॅलोनियों में घूमते हैं. इस दौरान वे बाहर से ठीकठाक दिखनेवाले घर का चुनाव करते हैं. रेकी के दौरान चिह्नित किये गये घरों में रहनेवाले लोगों के बारे में जानकारी करने का भी प्रयास करते हैं. दरवाजा खुलते ही चेहरे पर स्प्रे मार कर घर के अंदर घुस जाते हैं और आराम से घटना को अंजाम देते हैं. कैसे अंजाम देते हैं वारदातगिरोह के सदस्य पहले अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन के आसपास डेरा डाल कर रहना शुरू करते हैं. वारदात के लिए घर का चयन होने के बाद परिवार की महिलाओं और बच्चों को दूसरे शहर भेज देते हैं. आमतौर से रात में 12 बजे के बाद घटना को अंजाम देने के लिए डेरा छोड़ते हैं. इसके पहले गिरोह के साथ रहनेवाला धर्मगुरु पूजा करता है. वारदात के लिए जाते समय वे शगून अपशगून का विशेष ध्यान देते हैं. इसलिए असावधानी में दरवाजा खोलने पर लुटेरों का कहर टूट सकता है. ये लुटेरे दीपावली में अमावस्या की रात पूजा-पाठ करने के बाद से वारदात को अंजाम देने की शुरुआत करते हैं. दरवाजे खुलवाने के लिए विशेष तरीकाचिह्नित घर के सामने पहुंचने पर दरवाजा खुलवाने के लिए खास तरीका अपनाया जाता है. कई बार दरवाजा खुलवाने के लिए पीड़ित बन दस्तक देते हैं. कभी-कभी घर के बरामदे में खड़े होकर अजीब-अजीब आवाज निकालते हैं, जिससे धोखे में आकर लोग दरवाजा खोल देते हैं. इसके अलावा अंदर से बंद कुंडी खोलने के लिए विशेष रूप से तैयार हथियार का भी प्रयोग करते हैं. क्या बरतें सावधानी- घर की खिड़की, दरवाजों में फैंसी कुंडी लगाने के बजाय मजबूत कुंडी लगवाएं.- काॅलोनी के अधिकतर लोगों का मोबाइल व टेलीफोन नंबर घर में रखें.- यदि रात के सन्नाटे में कोई संदिग्ध गतिविधि महसूस हो तो फोन से सबको जानकारी दें. – संदेह होने पर थाने के नंबर 9431822488 पर सूचना दें. – रात में तभी दरवाजे खोलें, जब आवाज देनेवाले व्यक्ति को आप जानते हों.क्या कहते हैं पुलिस अधिकारीपुलिस इस गैंग की तलाश कर रही है. आम लोगों से भी अपील की गयी है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि कार्रवाई की जा सके. मनोज कुमार, एसडीपीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें