मोतिहारी में ग्रामीण बैंक से 3.36 लाख लूटेअरेराज की घटना- छह की संख्या में आये थे नकाबपोश अपराधी- बैंक में घुसते सीसीटीवी कैमरा तोड़ मोबाइल छीना- लूट के बाद चालक को अगवा कर बोलेरो से भागे- जीवधारा के पास मिली बोलेरो, अपराधी फरार – पुलिस कर रही है मामले की छानबीन – पुलिस ने की नाकेबंदी, नहीं मिली सफलता – दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने की फायरिंगप्रतिनिधि, अरेराज/हरिसद्धि (पू. चंपारण)मोतिहारी-अरेराज पथ पर गोविंदपुर में मंगलवार को नकाबपोश अपराधियों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा से 3.36 लाख लूट लिये. इस दौरान अपराधियों ने बैंक के सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये और कैशियर को पिस्टल की बट से मार कर जख्मी कर दिया. दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की. वहीं, जिस गाड़ी से अपराधी आये थे, लोगों के आक्रोश की वजह से उसे चालक लेकर फरार हो गया, तो अपराधी हथियार के बल पर बोलेरो रोक कर फरार हुए, जिसे शाम में जीवधारा से बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में दिन में लगभग 1:15 बजे नकाबपोश छह अपराधी हथियार के साथ घुसे. वे सबसे पहले शाखा प्रबंधक के चैंबर में पहुंचे. उनका मोबाइल छीन लिया और सीसीटीवी कैमराें को तोड़ दिया. इसके बाद कुछ अपराधियों ने ग्राहकों को बंधक बना लिया. अपराधी कैशियर निशांत तिवारी को के पास पहुंचे. उन्हें बट से मार कर जख्मी किया और लगभग तीन लाख 36 हजार 448 रुपये लूट लिये और फायरिंग करते हुए बैंक से बाहर निकले, लेकिन बैंक के बाहर वह स्कार्पियो नहीं थी, जिससे वे आये थे. बताते हैं कि अपनी स्कार्पियों न देख अपराधियों में खलबली मच गयी और वे ज्यादा फायरिंग करने लगे. प्रत्यशदर्शियों का कहना है कि जब अपराधी बैंक लूट कर रहे थे, उस दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया, जिससे स्कार्पियो सवार अपनी गाड़ी लेकर भाग गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने गाड़ी का नंबर बीआर-05/5083 बताया है. इधर अपनी गाड़ी नहीं देख अपराधियों ने दूसरी गाड़ी को रोकने की कोशिश की. इस क्रम में पहले मौके से गुजर रही एक कार पर फायरिंग कर रोकना चाहा, लेकिन कार चालक ने होशियारी की. उसने पहले गाड़ी धीमी की और फिर तेज कर दी. इस दौरान अपराधियों ने उसका शीशा तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ देर बाद अरेराज की ओर से आ रही बोलेरो (बीआर05ए/1297) को अपराधियों ने हथियार के बल पर रोक लिया और चालक को भय दिखा कर उसमें सवार होकर मोतिहारी के ओर फरार हो गये. बताते है कि गाड़ी में सवार दो लोगों को कुछ दूर आगे ले जाने के बाद अपराधियों ने उतार दिया. इसके बाद गाड़ी को जीवधारा में छोड़ दिया. पुलिस ने बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. उधर, इस घटना की जानकारी जैसे ही मिली, पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गयी. गाड़ियों की तलाशी ली जाने लगी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी. अरेराज डीएसपी नरुल होदा ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेजी से की जा रही है. जल्दी ही वे गिरफ्त में होंगे. बैंक के शाखा प्रबंधकशाखा प्रबंधक ओमप्रकाश द्विवेदी ने बताया, सभी छह युवक काले रंग की पट्टी बांधे हुए थे. इनकी उम्र 20-25 साल के बीच थी. टाइम लाइन1.15 बजे- स्कॉर्पियों से आये अपराधी बैंक में घुसे1.30 बजे-आक्र ोश देख चालक स्कॉर्पियों ले फरार1.38 बजे-राशि लूट के बाद फायर करते निकले अपराधी1.39 बजे- दो फायरिंग की दहशत के लिए1.45 बजे-कार रोकने के लिए शीशा तोड़ा1.47 बजे- फायरिंग कर बोलेरो लूट सवार हो भागे अपराधी2.15 बजे- घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय व अरेराज पुलिस
BREAKING NEWS
मोतिहारी में ग्रामीण बैंक से 3.36 लाख लूटे
मोतिहारी में ग्रामीण बैंक से 3.36 लाख लूटेअरेराज की घटना- छह की संख्या में आये थे नकाबपोश अपराधी- बैंक में घुसते सीसीटीवी कैमरा तोड़ मोबाइल छीना- लूट के बाद चालक को अगवा कर बोलेरो से भागे- जीवधारा के पास मिली बोलेरो, अपराधी फरार – पुलिस कर रही है मामले की छानबीन – पुलिस ने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement