हुजूर, चार बार बोलवइनी ह विधानसभा की मूड की काॅपीविशेष संवाददाता, पटनाविधानसभा में मंगलवार का दिन विधायकों का रहा. हंसी ठहाकों के बीच प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने दिन भर सदस्यों को सदन की सदस्यता दिलाते रहे. शपथ दिलाने के क्रम में प्रोटेम स्पीकर को सदस्यों का मजाकिया उलाहना भी सुनना पड़ा. मंत्रिमंडल के सदस्यों के बाद सदस्यों की बारी आयी. विधानसभा संख्या दो पर रामनगर की विधायक भागीरथी देवी का नाम पुकारा गया. भागीरथी देवी ने जब अपना शपथ पत्र पढ़ना आरंभ किया तो प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें दोबारा पढ़ने को कहा. इस पर भागीरथी देवी ने भोजपुरी में कहा हुजूर, हम पढ़ देनी ह. लेकिन प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें दोबारा पढ़ने को कहा. भागीरथी देवी ने शपथ पत्र को दाेबारा पढ़ तो दिया लेकिन जब उनका अभिवादन करने आसन के करीब पहुंची तो कहा, हुजूर चार बार पढ़वइनी ह. शपथग्रहण के दौरान आसन को कई बार सदस्यों को टोकना पड़ा. कोई सदस्य अपने विधानसभा का नाम पढ़ दे रहा था तो कोई दोनों तरह का शपथ पत्र पढ़ दे रहा है. कुछ सदस्यों को तो आसन की ओर से शपथ पढ़वाना पड़ा. महिला सदस्य बीमा भारती ने दो बार पुलिंग में शपथ पत्र पढ़ा. श्याम बिहारी सिंह को ईश्वर व सत्यनष्ठिा से शपथ लेने पर टोका गया. उन्होंने शपथ ली, तो हस्ताक्षर करना ही भूल गये. फिर उनको याद दिलाया गया तो रजस्टिर पर हस्ताक्षर करने पहुंचे. इधर, कांग्रेस की बेनीपटटी से चुनाव जीत कर आयीं भावना झा द्वारा मोबाइल फोन से फोटो लेने पर आसन की ओर से टोका गया. कुछ विधायकों के मोबाइल की घंटी बजने पर भी आसन ने टोका और कहा कि मोबाइल को बंद कर लें. अस्थायी नहीं, टेंपरोरी स्पीकर कहिये भाई… दूसरी पाली की शुरुआत के पहले जब अध्यक्ष के गार्ड ने विधान सभा में सदानंद सिंह के अस्थायी विधान सभा अध्यक्ष के रूप में आने की घोषणा की, तो प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह तंज कसने से खुद को रोक नहीं पाये. उन्होंने कहा क्या जरूरत थी अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष के आने की सूचना का एलान करने की? सीधे-सीधे टाईमपरोरी स्पीकर के आने की सदन को सूचना दे देते…नहीं दिखा शपथ ग्रपण समारोह में कोई गिला-शिकवाविधान सभा के शपथ ग्रहण समारोह में पक्ष-विपक्ष के विधायकों के बीच कोई गिला-शिकवा नहीं दिखा. शपथ ग्रहण करने का बाद पक्ष-विपक्ष के विधायक एक-दूसरे से आर्शीवाद लेने और बधाई स्वीकार करने लेने उनकी सीट तक आ-जा रहें थे.
BREAKING NEWS
हुजूर, चार बार बोलवइनी ह
हुजूर, चार बार बोलवइनी ह विधानसभा की मूड की काॅपीविशेष संवाददाता, पटनाविधानसभा में मंगलवार का दिन विधायकों का रहा. हंसी ठहाकों के बीच प्रोटेम स्पीकर सदानंद सिंह ने दिन भर सदस्यों को सदन की सदस्यता दिलाते रहे. शपथ दिलाने के क्रम में प्रोटेम स्पीकर को सदस्यों का मजाकिया उलाहना भी सुनना पड़ा. मंत्रिमंडल के सदस्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement