अपराध रोकने में सरकार नाकाम : प्रेम कुमारसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने सदन की कार्यवाही के बाद कहा कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है. लगातार घटनाएं हो रही हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी हमला हो रहा है, इसे सरकार रोकने में नाकामयाब हो रही है. विधानसभा के सत्र के बाद वे क्षेत्र का दौरा करेंगे. भाजपा विधायक दल के नेता चुने तथा सदन में विपक्ष के नेता बनने के बाद पहली बार संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार को कानून का राज स्थापित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो घोषणा की है उस पर अमल करे. सदन की कार्यवाही के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधायक बसंत सिंह के असामयिक निधन के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी है. पार्टी आगे की रणनीति विधायकों के साथ बैठकर तय करेगी. एनडीए गंठबंधन सार्थक विपक्ष की निभायेगा भूमिका : मांझीपूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी से अकेले वे ही जीत कर आये तो क्या हुआ, प्रजातंत्र में हार-जीत लगी रहती है. इस तरह हार की उन्हें अपेक्षा नहीं थी. हमलोगों का मुद्दा विकास का था, लेकिन महागंठबंधन का मुद्दा दूसरा मामला था. चुनाव के समय कुछ बातें हुईं, जिसका फायदा गलत तरीके से महागंठबंधन ने उठाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा में एनडीए के सहयोगी दल सार्थक विपक्ष की भूमिका निभायेगी. मांझी ने शराब बंदी का स्वागत किया, लेकिन इसे गुटखा और दहेज के कानून की तरह नहीं, बल्कि कठोरता से लागू करने की बात कही. इसके लिए सरकार को इच्छा शक्ति दिखाने की अपील की.
अपराध रोकने में सरकार नाकाम : प्रेम कुमार
अपराध रोकने में सरकार नाकाम : प्रेम कुमारसंवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने सदन की कार्यवाही के बाद कहा कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है. लगातार घटनाएं हो रही हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी हमला हो रहा है, इसे सरकार रोकने में नाकामयाब हो रही है. विधानसभा के सत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement