15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बेचनेवाले व पीनेवाले पर होगा आपराधिक मुकदमा : मंत्री

शराब बेचनेवाले व पीनेवाले पर होगा आपराधिक मुकदमा : मंत्रीसंवाददाता,पटनाराज्य सरकार के निबंधन , उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा कि पहली अप्रैल, 2016 से शराब बेचनेवाले व पीनेवालों पर आपराधिक मुकदमा चलाया जायेगा. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में रविवार को उन्होंने कहा कि अगले साल एक अप्रैल से राज्य में […]

शराब बेचनेवाले व पीनेवाले पर होगा आपराधिक मुकदमा : मंत्रीसंवाददाता,पटनाराज्य सरकार के निबंधन , उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा कि पहली अप्रैल, 2016 से शराब बेचनेवाले व पीनेवालों पर आपराधिक मुकदमा चलाया जायेगा. कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में रविवार को उन्होंने कहा कि अगले साल एक अप्रैल से राज्य में शराब की पूर्ण बंदी रहेगी. कोई भी न तो शराब बेच सकता है ना ही पी सकता है. पकड़े गये तो उस पर क्रिमिनल केस होगा. सदाकत आश्रम में कांग्रेस पार्टी की पदाधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों से मंत्री ने कहा कि नयी सरकार कल्याणकारी काम के लिए है. लगभग चार करोड़ राजस्व घाटा के बावजूद इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है. जनता के साथ किये गये वादे को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में जो भी बीयर फैक्टरी लगी है उसे बंद कर दिया जायेगा. जहां-तहां चोरी छुपे भट्ठी में तैयार होनेवाले शराब पर भी अंकुश लगेगा. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने राज्य में शराब बंदी लागू की थी. उनकी सरकार हटने के बाद दूसरी सरकार ने चालू किया था. जब तक यह सरकार रहेगी तब तक शराब पर पूर्ण बंदी रहेगी. सरकार इस निर्णय पर अटल है. बुराई को हटाना जरूरी है. विपक्ष का भी इसमें पूरा सहयोग मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें