थावे : बीडीओ मैडम से लड़ाई जुबान, तो तीन युवकों को जेल की हवा खानी पड़ी है. ऊपर से पुलिस का ठंडा भी मुफ्त में मिला. थावे मंदिर जाने के लिए बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे. युवकों की बाइक में बीडीओ की सरकारी वाहन ने ठोकर मार दी. तीनों युवक उतरे और बीडीओ मीनू […]
थावे : बीडीओ मैडम से लड़ाई जुबान, तो तीन युवकों को जेल की हवा खानी पड़ी है. ऊपर से पुलिस का ठंडा भी मुफ्त में मिला. थावे मंदिर जाने के लिए बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे. युवकों की बाइक में बीडीओ की सरकारी वाहन ने ठोकर मार दी. तीनों युवक उतरे और बीडीओ मीनू कुमारी से जुबान लड़ाने लगे.
बीडीओ के वाहन में बैठे सहकारिता पदाधिकारी कुमार कुंदन तथा सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात कुमार से बाता-बाती हुई. बीडीओ ने मना किया, तो उनसे भी युवक उलझ गये. भीड़ लग गयी. इसकी सूचना बीडीओ ने थावे के थानाध्यक्ष पकंज कुमार को दी. थानाध्यक्ष तथा पुलिस अधिकारी रामप्रवेश पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस को देख तीनों युवक भागने लगे.
मंदिर के कैंपस में पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़ लिया. पुलिस ने पहले लाठियों से उनकी पिटाई कर डाली. बाद में बीडीओ ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पकड़े गये युवक कुचायकोट के ज्योति भूषण दूबे, भठवा के संदीप कुमार तिवारी एवं सलेहपुर के मंजीत तिवारी बताये गये हैं. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बीडीओ की तरफ से कांड दर्ज कराया गया है. हिरासत में लिए गये युवकों को जेल भेजा जा रहा है.