नकद सहित गहने लूटे
गोपालगंज. उधार नहीं दिये जाने पर नाराज पड़ोसियों ने हमला कर व्यवसायी को न सिर्फ मारपीट कर घायल किया ,बल्कि दुकान में तोड़फोड़ कर नकदी सहित 40 लाख रुपये के सोने की चेन एवं दुकान में लगे सीसा एवं अन्य कई कीमती लगभग एक लाख 25 हजार रुपये की सामान को नुकसान पहुंचाया है. पीड़ित दुकानदार ने पड़ोसी सहित बगल के गांव के पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताते चलें कि माझागढ़ थाने के प्रतापपुर गांव के निवासी तथा व्यवसायी अबुल कलाम की दुकान शनिचरी बाजार में अवस्थित है. पड़ोसी गांव सुखनिया के इरफान अपने कुछ दोस्तों के साथ आया तथा सामान की मांग की दुकानदार ने उधर सामान देते से मना किया तो इरफान अपने दोस्तों के साथ हमला कर दिया एवं मारपीट कर गल्ले में रखी कुछ नकदी सहित 40 हजार रुपये की सोने की चेन छीन ली एवं दुकान में तोड़फोड़ कर दी. इस घटना में सवा लाख के सामान का नुकसान हुआ है.