गोपालगंज : सौभाग्य की कामना का पर्व करवाचौथ 30 अक्तूबर को मनाया जायेगा. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी में महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना के साथ व्रत करेंगी और चंद्रदेव से पति की दीर्घायु की कामना करेंगी. रात्रि में चंद्र देव के दर्शन कर पति के हाथों ही व्रत का पारण करेंगी.
ज्योतिषविद् राजेश्वरी मिश्र के मुताबिक इस दिन चंद्रमा के दर्शन और पूजन करने से ही भगवान गणेश का पूजन हो जायेगा.रात्रि 8:10 बजे चंद्र उदय 30 अक्तूबर को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया सुबह 8:26 बजे तक रहेगी. इसके उपरांत चतुर्थी तिथि शुरू हो जायेगी. चतुर्थी सुबह 8:27 बजे से शुरू होकर 31 अक्तूबर को सुबह 6:26 बजे तक रहेगी. 30 अक्तूबर को जय योग सायंकाल 4: 57 बजे से शुरू होकर दूसरे दिन 6:04 बजे तक रहेगा.