22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भ में पल रहा बच्चा भी 75 सौ का कर्जदार : रामविलास

पंचदेवरी : केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि महागंठबंधन एक्सपायरी दवाई है. इसका समय पूरा हो चुका है. लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के साथ आने पर चुटकी लेते हुए कहा कि यदि बिहार में उनकी सरकार बन गयी, तो एक्सपायरी दवा के रिएक्शन से पूरा राज्य बीमार हो जायेगा. 68 […]

पंचदेवरी : केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा कि महागंठबंधन एक्सपायरी दवाई है. इसका समय पूरा हो चुका है. लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के साथ आने पर चुटकी लेते हुए कहा कि यदि बिहार में उनकी सरकार बन गयी, तो एक्सपायरी दवा के रिएक्शन से पूरा राज्य बीमार हो जायेगा.
68 वर्षों तक अापने सबको देखा, एक बार एनडीए को मौका दीजिए. बिहार में विकास की बहार आ जायेगी. पासवान ने पंचदेवरी में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को एक बार फिर अलग राज्य बनाने की साजिश की जा रही है. उन्होंने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने बेटे को मैट्रिक तक की शिक्षा नहीं दे सके, वे बिहार के युवाओं को शिक्षित क्या करेंगे. बिहार में भ्रष्टाचार बेलगाम है. नीतीश ने स्कूल कम, मधुशाला अधिक खोलावा दिया.
दलित को महादलित में बांट दिया. तीन डिसमिल जमीन देने का वादा किया और वह भी नहीं दिया. सड़क, बिजली, शिक्षा, कृषि और रोजगार चौपट है. गर्भ में पल रहा बच्चा भी 75 सौ रुपये का ऋणी है. नीतीश कुरसी और लालू परिवार की लड़ाई लड़ रहे हैं. मैं जिस विभाग का मंत्री रहा, कार्य किया. बिहार में एक ऐसी सरकार चाहिए, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कंधा मिला कर चल सके और बिहार को विकास की दिशा दे. इसलिए आप एनडीए प्रत्याशी को जिताएं. मौके पर प्रत्याशी काली प्रसाद पांडेय, एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय, लोजपा के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, भाजपा नेता उमेश प्रधान उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेंद्र मिश्र ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें