Advertisement
कोषांग चुनाव कार्यों में लाएं तेजी : डीएम
निर्धारित तिथि से पूर्व पूर्ण करें तैयारी गोपालगंज : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठित 22 कोषांगों के कार्यों की गहन समीक्षा डीएम राहुल कुमार ने समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में की. इस दौरान उन्होंने कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी कोषांग अपने कार्यों […]
निर्धारित तिथि से पूर्व पूर्ण करें तैयारी
गोपालगंज : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठित 22 कोषांगों के कार्यों की गहन समीक्षा डीएम राहुल कुमार ने समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में की. इस दौरान उन्होंने कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सभी कोषांग अपने कार्यों में तेजी लाएं, ताकि निर्धारित समय से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाये.
चुनाव की चल रही तैयारियों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने आदर्श आचार संहिता, कार्मिक कोषांग, परिवहन कोषांग, इवीएम कोषांग, निर्वाचन एवं व्यय कोषांग, मत पत्र कोषांग, मतदाता हेल्पलाइन कोषांग, मतदाता जागरूकता कोषांग, मीडिया कोषांग सहित सभी कोषांगों की समीक्षा की. अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह, उपविकास आयुक्त, जीउत सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, हथुआ के अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम, उपनिर्वाचन पदाधिकारी धनंजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल सहित सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement