30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे में सेलिंग की जमीन पर निर्माण कार्य पर रोक

मौखिक रूप से बेची जा रही किला के आसपास के जमीनअपर समाहर्ता ने थावे सीओ को जांच कर मांगी रिपोर्टफोटो-18संवाददाता, थावेबिहार के प्रमुख शक्ति पीठ थावे मंदिर में समीप अंगरेजों के जमाने से जर्जर पड़े किले पर हथुआ राज ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के परोक्ष सहयोग से कब्जा कर लिया है. अब किला के […]

मौखिक रूप से बेची जा रही किला के आसपास के जमीनअपर समाहर्ता ने थावे सीओ को जांच कर मांगी रिपोर्टफोटो-18संवाददाता, थावेबिहार के प्रमुख शक्ति पीठ थावे मंदिर में समीप अंगरेजों के जमाने से जर्जर पड़े किले पर हथुआ राज ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के परोक्ष सहयोग से कब्जा कर लिया है. अब किला के आसपास के जमीन को मौखिक रूप से डेढ़ लाख रुपये में बेचा जा रहा. इसके लिए किसी तरह की कागज जमीन खरीदने वालों को नहीं दिया जा रहा. वहां सेटलमेंट करने की बात कही जा रही है. हथुआ राज के इस साजिश की सूचना मिलते ही अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव ने थावे के सीओ को तत्काल प्रभाव से जर्जर पड़े किला की जांच करते हुए जमीन के मौखिक बेचने की मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब की है. बता दें कि हथुआ राज के थावे मंे जितनी भी जमीन है. उस पर सेलिंग का मामला डीएम के कोर्ट में विचाराधीन है. सेलिंग के मामले में हथुआ राज को सुप्रीम कोर्ट से भी मामला खारिज को चुका है. मामला खारिज होने के बाद डीएम को सुनवाई कर आदेश पारित करना है. इस बीच राज के कर्मियों के द्वारा पुरानी थावे के खंडहर पर कब्जा जमा कर उसमें होटल खोलने की तैयारी की गयी है. इस संबंध में अपर समाहर्ता विभागीय जांच ने बताया कि जब तक मामला सेलिंग में लंबित है तब तक किसी प्रकार की जमीन की स्वरूप का परिवर्तन नहीं किया जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें