22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए प्रदर्शन, की आगजनी

-घंटों जाम किया सासामुसा-हरपुर मार्ग -पोल व तार लगाने की कर रहे थे मांग -बांस और पेड़ के सहारे होती है बिजली सप्लाइ-बिजली नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा फोटो नं-12सासामुसा. बांस और पेड़ के सहारे अब तक बिजली जला रहे ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार शनिवार को फूट पड़ा और ग्रामीणों ने सड़क पर […]

-घंटों जाम किया सासामुसा-हरपुर मार्ग -पोल व तार लगाने की कर रहे थे मांग -बांस और पेड़ के सहारे होती है बिजली सप्लाइ-बिजली नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा फोटो नं-12सासामुसा. बांस और पेड़ के सहारे अब तक बिजली जला रहे ग्रामीणों का गुस्सा आखिरकार शनिवार को फूट पड़ा और ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. ग्रामीणों ने टायर जला कर न सिर्फ विरोध जताया, बल्कि बिजली नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया. गौरतलब है कि सिरिसियां वृत्तिटोला में बिजली की आपूर्ति लंबे अरसे से बांस और पेड़ के सहारे होती रही है. नतीजतन यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. शनिवार को सिरिसिया वृत्तिटोला के ग्रामीणों ने गांव से गुजरनेवाले सासामुसा-हरपुर पथ को जाम कर दिया तथा टायर जला कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों एवं विधायक, सांसद के खिलाफ भी नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि विभाग को कई बार कहा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. यदि गांव में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुचारु नहीं होती, तो वे आगामी विधानसभा चुनाव में बोट का बहिष्कार करेंगे. सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र मिश्र ने इस दौरान ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. प्रदर्शन करनेवालों में रामनरेश राम, रामरूप राम, टाइगर पडि़त, राजाराम गोड़, बलिंद्र पडि़त सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें