स्कूल जांच के दौरान रिश्वत नहीं मिलने पर साहब नाराजअमर्यादित भाषा सुन आक्रोशित हुए ग्रामीणग्रामीणों ने डीडीसी व डीएम से की शिकायतमांझा. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, शेख टोली की जांच करने पहुंचे डीइओ को जब रिश्वत नहीं मिली, तो वे नाराज हो गये. डीइओ ने विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को लेवर कह डाला. अमर्यादित तरीके से भद्दी-भद्दी बातें महिला शिक्षकों से करने लगे. गाड़ी के चालक स्कूल की पंजी मांगने लगा. चालक को पंजी देने से इनकार करने पर डीइओ आग बबूला हो गये तथा सबको निलंबित कर देने की धमकी देने लगे. डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह को भी सबक सिखाने की बात कहने लगे. उनके साथ स्कूल के लिपिक इमामुल हक भी थे. जांच में स्कूल के शिक्षकों से सरेआम पैसा मांगने की बात सामने आयी. यह स्थिति देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने डीइओ से पूछा कि विद्यालय का भवन अल्पसंख्यक होने के कारण बनाने से क्यों रोका गया, जबकि तत्कालीन डीएम कृष्ण मोहन ने अल्पसंख्यक योजना आयोग की राशि से यहां स्कूल भवन बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा था. लोगों के आक्रोश देख डीइओ स्कूल से निकल गये. इस मामले में ग्रामीण मो कासिम, फरीदा हासमी, दरक्शां परवीन, शेख अमीन, साइस्ता परवीन, मो कुदुस, प्यारे हसन, मारूख मियां, वकील मियां समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने डीडीसी, डीएम, बीडीओ तथा प्रधान सचिव (शिक्षा विभाग) को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस संदर्भ में डीइओ ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. विद्यालय मंे ऐसी किसी तरह की बात नहीं हुई.
डीइओ ने गुरुजी को कहा लेवर
स्कूल जांच के दौरान रिश्वत नहीं मिलने पर साहब नाराजअमर्यादित भाषा सुन आक्रोशित हुए ग्रामीणग्रामीणों ने डीडीसी व डीएम से की शिकायतमांझा. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, शेख टोली की जांच करने पहुंचे डीइओ को जब रिश्वत नहीं मिली, तो वे नाराज हो गये. डीइओ ने विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को लेवर कह डाला. अमर्यादित तरीके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement