गोपालगंज : अब शहरी गरीबों को आवास के लिए प्रशासन जमीन मुहैया करायेगी. सरकार के निर्देश के बाद प्रभारी डीएम जयनारायण झा ने नगर पर्षद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व अंचल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र में गरीबों की सर्वेक्षण किये जाने का निर्देश सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया.
वहीं, शहरी क्षेत्र में गैरमजरुआ आम एवं गैर मजरुआ खास जमीन को चिह्नित किये जाने का निर्देश सभी अंचल पदाधिकारियों को दिया गया. इतना ही नहीं शहर के चौक -चौराहों की सरकारी जमीन को भी चिह्नित किया जायेगा, ताकि शहरी गरीबों को आवास के लिए जमीन मुहैया करायी जा सके. उन्होंने कहा कि गोपालगंज नगर पर्षद, बरौली, मीरगंज एवं कटेया नगर पंचायत में गरीब परिवारों का सर्वेक्षण कराया जायेगा.
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि 18 जून तक हर हाल में गरीब परिवारों की सर्वेक्षण रिपोर्ट एवं भूमि उपलब्धता की रिपोर्ट मुहैया करायी जाये, ताकि गरीबों को आवास के लिए भूमि मुहैया करायी जा सके. बैठक में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन, हथुआ के डीसीएलआर नूरुल एन, वरीय उपसमाहर्ता परमानंद साह आदि मौजूद थे.