Advertisement
अब बैंक खाते से होगा पेंशन राशि का भुगतान
गोपालगंज : अब बैंक खातों से पेंशन राशि का भुगतान होगा. समाज कल्याण विभाग ने पेंशन के सभी प्रकार के लाभुकों का डाटावेस तैयार किये जाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है, ताकि वृद्धावस्था सहित सभी प्रकार के पेंशन लाभुकों की पेंशन राशि उनके बैंक खाते में भेजी जा सके. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी […]
गोपालगंज : अब बैंक खातों से पेंशन राशि का भुगतान होगा. समाज कल्याण विभाग ने पेंशन के सभी प्रकार के लाभुकों का डाटावेस तैयार किये जाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है, ताकि वृद्धावस्था सहित सभी प्रकार के पेंशन लाभुकों की पेंशन राशि उनके बैंक खाते में भेजी जा सके. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंडों के बीडीओ व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से लाभुकों की रिपोर्ट मांगी गयी है.
लाभुकों से संबंधित 18 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी है. जिसमें लाभुक का नाम, लिंग, उम्र, बीपीएल नंबर, लाभुक के पिता या पति के नाम, गांव या मुहल्ले का नाम, पंचायत का नाम, वार्ड संख्या, लाभुक किस योजना का लाभार्थी है, पेंशन स्वीकृति की तिथि, बैंक खाता संख्या, आएफएससी कोड, बैंक का नाम, आधार कार्ड, जाति, इपिक संख्या मोबाइल नंबर सहित सभी प्रकार की जानकारी की मांग की गयी है, ताकि लाभुकों का डाटावेश तैयार किया जा सके. साथ ही लाभुकों का पेंशन राशि उनके बैंक खाते में भेजी जा सके.
नहीं मिला उपयोगिता प्रमाणपत्र : सामाजिक सुरक्षा योजना के विभिन्न पेंशन योजनाओं में वर्ष 2013-14 में वितरित की गयी राशि का उपयोगिता का प्रमाण पत्र नहीं मिला है. इन प्रखंडों में बैकुंठपुर, सिधवलिया, बरौली, कटेया, भोरे, गोपालगंज नगर पर्षद से भी उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं आया है.
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी शंकर शरण ने बताया कि उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण रिपोर्ट से विभाग को अवगत नहीं कराया जा रहा है और नहीं विभाग के द्वारा पेंशन मद में आवंटन ही दिया जा रहा है. ऐसी स्थिति में इन पदाधिकारियों पर कार्रवाई करना विभाग की बाध्यता होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement