गोपालगंज : मौलवी परीक्षा देने आयी छात्रा लापता हो गयी. चारों तरफ खोजने के बाद छात्रा की मां ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ पुत्री की अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाना के भितभेरवा गांव के निवासी छात्रा गुरुवार की द्वितीय पाली में परीक्षा देने आयी थी.
देर शाम तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. देर रात में छात्रा की मां नूर सब्बा खातून ने गांव के हीं रब्बे आलम सहित पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.