सिधवलिया (गोपालगंज) : सिधवलिया थाने के सदौवा गांव के पास एनएच 28 पर यात्रियों से भरी सीटी राइड बस पलट गयी. इस घटना में एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि 12 से अधिक यात्री घायल हो गये. बस पर 30 से अधिक यात्री सवार थे. इलाज के लिए घायलों को बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. घायलों में पांच यात्रियों की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मृतक बरौली थाने के सराड़ गांव निवासी प्रमोद सिंह था.
हादसे के बाद वाहन का चालक फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर पहुंचे सिधवलिया के थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने शव को बरामद कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. यात्रियों ने कहा कि चालक नशे में धुत था, जिस कारण बस हाइवे पर बने डायवर्सन से टकरा कर पलट गयी. पुलिस ने बताया कि महम्मदपुर से सीटी राइड बस यात्रियों को लेकर गोपालगंज जा रहा था.
चालक की लापरवाही से हाइवे पर हादसा हुआ, जिसमें प्रमोद सिंह की घटनास्थल पर ही दबने से मौत हो गयी. रघुनाथपुर के रमेश कुमार, फुलवरिया की चिंता देवी, ललन महतो, अंश कुमारी और राकेश कुमार की हालत गंभीर है. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उधर, यात्री के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. चालक हादसे के बाद से फरार है. उसकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.