Advertisement
भूकंप के बाद अस्पताल में बढ़े घबराहट के मरीज
गोपालगंज : भूकंप ने लोगों में खौफ भर दिया है. 16 दिन बाद दूसरी बार आये भूकंप के झटकों से लोग सहम गये हैं. सदर अस्पताल में घबराहट और मानसिक रूप से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. बुधवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में दोपहर तक मरीजों की भीड़ जुटी रही. भीड़ को […]
गोपालगंज : भूकंप ने लोगों में खौफ भर दिया है. 16 दिन बाद दूसरी बार आये भूकंप के झटकों से लोग सहम गये हैं. सदर अस्पताल में घबराहट और मानसिक रूप से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. बुधवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में दोपहर तक मरीजों की भीड़ जुटी रही. भीड़ को देखते हुए ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती की गयी थी.
ओपीडी में पांच सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया गया था. इमरजेंसी में मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी था. अस्पताल के चिकित्सक विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों की दवा लिख रहे थे.
अभिभावकों ने बताया कि पहले से किसी तरह की परेशानी नहीं थी. भूकंप आने के बाद से हालत बिगड़ी है. अस्पताल में भरती पांच ऐसे मरीज थे, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement