गोपालगंज : सीडीपीओ नगर व थावे की डॉ नीलम कुमारी ने सदर प्रखंड के प्राथमिक मकतब, चौरांव का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय अभिलेखों की जांच की.वहीं दूसरी तरफ थावे प्रखंड अंतर्गत बुनियादी विद्यालय व परिसर में चल रहे कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भी निरीक्षण किया.थावे में निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षिका शशि कुमारी व प्रेम शीला कुमारी भी थीं
उन लोगों ने विद्यालय के सभी अभिलेखों की बिंदुवार जांच की. कस्तूरबा गांधी विद्यालय के तहत छात्रओं के आवास, पठन- पाठन तथा भोजन आदि की भी जांच की, जबकि बुनियादी विद्यालय के एमडीएम तथा विभिन्न तरह की योजनाओं के तहत उपयोगिता प्रमाणपत्र व रोकड़ बही का भी अवलोकन किया. मौके पर संबंधित प्रधानाध्यापक व शिक्षक-शिक्षिका आदि उपस्थित थे.