गोपालगंज : पंचायत शिक्षक नियोजन 2012 -13 से संबंधित प्रथम व द्वितीय चयन सूची के साथ योगदान किये शिक्षकों की सूचना डीइओ कार्यालय में उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इसको लेकर डीइओ सुरेश प्रसाद ने जिले से संबंधित पंचायत नियोजन इकाइयों को पत्र दिया है.
डीइओ श्री प्रसाद ने संबंधित पंचायत नियोजन इकाइयों को निर्देश दिया है कि प्रथम व द्वितीय चयन सूची के साथ योगदान किये शिक्षकों की सूची 10 सितंबर तक डीइओ कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. पत्र के आलोक में समय सीमा तक जमा नहीं करनेवाले मुखिया व पंचायत सचिव को चिह्न्ति कर आगे की कार्रवाई हेतु प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, पटना को सूची समर्पित कर दी जायेगी.
वहीं दूसरी तरफ प्रखंड के अंतर्गत किये जा रहे शिक्षक नियोजन 2012 -13 से संबंधित निर्गत प्रथम व द्वितीय चयन सूची की प्रति के साथ योगदान किये शिक्षकों का पदस्थापन, प्रखंड व पंचायत नियोजन इकाइयां छह सितंबर तक डीइओ कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. पत्र के अनुसार डीइओ ने बीडीओ को कहा है कि नियोजन पत्र निर्गत नहीं करनेवाले पंचायतों का नाम भी चिह्न्ति कर भेजना सुनिश्चित करें.