22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाहों का बाजार रहा गरम

भोरे . मौत को करीब से देखनेवालों की जेहन में मौत का भय इस कहर हावी हो गया कि लोगों ने पूरी रात आंखों-आंखों में बाहर ही गुजार दी. भूकंप का भय ऐसा था कि लोग हर अफवाहों पर गौर कर रहे थे. कई जगहों पर महिलाएं टोटम भी आजमाने में जुटी थीं. इसी बीच […]

भोरे . मौत को करीब से देखनेवालों की जेहन में मौत का भय इस कहर हावी हो गया कि लोगों ने पूरी रात आंखों-आंखों में बाहर ही गुजार दी. भूकंप का भय ऐसा था कि लोग हर अफवाहों पर गौर कर रहे थे. कई जगहों पर महिलाएं टोटम भी आजमाने में जुटी थीं. इसी बीच रात के लगभग नौ बजे बिहार सरकार द्वारा लोगों के मोबाइल पर आपदा से संबंधित एसएमएस आने लगे, जिसे लोगों ने रात में आने वाले भूकंप की पूर्व सूचना मान ली. बता दंे कि दोपहर के 12.41 मिनट पर आये भूकंप ने लोगों की जेहन एक ऐसा डार बैठा दिया, जिससे लोग काफी परेशान हो गये. शाम होते होते सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गयी है. आसमान में निकला चांद उल्टा है, जिसे अधिकतर लोगों ने सच मान लिया और भयभीत हो गये. पुन: अचानक यह खबर फैल गयी कि रात के 12 बजे के चापाकल से निकलनेवाला पानी जहरीला हो जायेगा. इस अफवाह के बाद ग्रामीणों द्वारा घरों के बरतन में पानी का भंडारण भी कर लिया गया. पूरी रात लोगों के घरों के आगे एक बाल्टी में पानी और उसमें पीला सिंदूर लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें