23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों में फूटा आक्रोश

मीरगंज: सवरेजी गांव के कुछ उपद्रवियों द्वारा हथुआ मोड़ के राजेंद्र चौक पर फल विक्रेता हरेराम साह की दुकान में तोड़फोड़ तथा मारपीट लूट के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जाम कर दी सड़क .आक्रोशित व्यवसायियों ने टायर जला कर तथा चौकी और बेंच रख कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. पीड़ित व्यवसायी […]

मीरगंज: सवरेजी गांव के कुछ उपद्रवियों द्वारा हथुआ मोड़ के राजेंद्र चौक पर फल विक्रेता हरेराम साह की दुकान में तोड़फोड़ तथा मारपीट लूट के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जाम कर दी सड़क .आक्रोशित व्यवसायियों ने टायर जला कर तथा चौकी और बेंच रख कर प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. पीड़ित व्यवसायी व स्थानीय लोगों का आरोप था कि वे सवरेजी के उपद्रवियों से परेशान हो चुके हैं और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. सूचना पाकर मीरगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार तथा इंस्पेक्टर ददन सिंह मौके पर पहुंचे तथा समझाने बुझाने का प्रयास कया पर उग्र भीड़ उनकी एक न सुनी. आक्रोशित लोगों का कहना था कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता तब तक जाम नहीं हटाया जायेगा. आखिरकार प्रशासन ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. इस बीच भाजपा नेता विनोद कुमार पूर्व नगर अध्यक्ष धनंजय यादव, ,उपाध्यक्ष आनंद यादव, मोहन भाई ,संतोष केसरी ,मुर्तजा सैकी ,सरोज कुमार रिंकु आदि के काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया .इस मामले में पीड़ित व्यवसायी हरे राम साह ने पुलिस को दिये गये बयान में दुकान से फलों की लूट ,कैश लूट तथा मारपीट का अरोप लगाते हुए सवरेजी गांव के रफी मियां पूर्व मुखिया रामा राय चौधरी व रवींद्र चौधरी , शंभु यादव समेत दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की है .घटना के बाद दोनों गांव के बीच काफी तनाव है.

दर्जन भर लोग हुए थे घायल

रविवार की देर शाम मीरगंज बाजार के मिठाहटी बाजार के बीच जम कर हुई पत्थरबाजी को लेकर आक्रोशित सवरेजी गांव के सैकड़ों ग्रामीण मीरगंज थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की. मौके पर मौजूद पूर्व मुखिया रामा राम चौधरी ,राज किशोर सिंह, रूदल पंडित,रवींद्र यादव , जितेंद्र यादव ,मासूम खां नजू खा व रफी आदि का कहना था कि उनके गांववाले धैर्य से काम नहीं लिये होते तो मामला गंभीर हो सकता था. उनके गावं के सुनील उमेश साह, मनोज यादव ,मंटू ,मुकेश ,प्रमोद ,नदजी ,अजरुन आदि घायल हो गये हैं. प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लूटे गये सामान की बरामदगी की मांग की .

कभी भी बिगड़ सकता है माहौल

सोमवार को मीरगंज नगर वासियों के द्वारा सड़क जाम कर की गयी आगजनी पर तनाव बढ़ने लगा है. रविवार की रात सवरेजी गांव के ग्रामीणों के साथ हुई रोड़ेबाजी के बाद स्थिति बिगड़ रही है. प्रशासन यदि समझदारी से काम नहीं लेता है तो कब माहौल बिगड़ जायेगा कहना मुश्किल है. घटना के लिए दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे हैं. एक बात साफ है कि यदि प्रशासन मौके पर सजग रहता, तो घटना को रोका जा सकता था . मीरगंज के संवेदनशील जगहों जैसे सब्जी मंडी, मिल रोड आदि पर पूर्व में वरीय पदाधिकारी स्वयं देखरेख के लिए लगे रहते थे. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मीरगंज के मध्य बाजार से लूटे गये कई सामान को बरामद कर लिया है. मीरगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित शिकायत मिल गयी है तथा इस मामले में कानून सख्ती से अपना काम करेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें