22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : जनसंख्या के आधार पर होगा आरक्षण का निर्धारण

राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू की पहलबीडीओ को सौंपी गयी सर्वे की जिम्मेदारी11 मई को होगी प्रारूप का अंतिम प्रकाशनसंवाददाता. गोपालगंजपंचायत चुनाव 2016 के लिए जनसंख्या के आधार पर आरक्षण कोटि का निर्धारण किया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने डीएम कृष्ण मोहन को पत्र भेज कर वार्ड वार सर्वे कराये जाने […]

राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू की पहलबीडीओ को सौंपी गयी सर्वे की जिम्मेदारी11 मई को होगी प्रारूप का अंतिम प्रकाशनसंवाददाता. गोपालगंजपंचायत चुनाव 2016 के लिए जनसंख्या के आधार पर आरक्षण कोटि का निर्धारण किया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने डीएम कृष्ण मोहन को पत्र भेज कर वार्ड वार सर्वे कराये जाने का निर्देश दिया है. उन्होंने वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर वार्ड वार अनुसूचित जाति, जनजाति का सर्वे कराये जाने का निर्देश दिया है. वहीं सर्वेक्षण के बाद नजरी नक्शा तैयार किये जाने का निर्देश दिया गया है. इस कार्य की जिम्मेदारी बीडीओ पर सौंपी गयी है. सर्वेक्षण के बाद प्रारूप का प्रकाशन वार्ड, पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल और जिला पर्षद स्तर पर किया जायेगा. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तिथि का निर्धारण भी किया है. एक नजर में निर्धारित तिथिप्रपत्र एक में प्रारूप प्रकाशन- 20 अप्रैल, 2015 से 5 मई, 2015 तकप्रारूप प्रकाशन के बाद आपत्ति-20 अप्रैल से 11 मई, 2015 तकप्रारूप का अंतिम प्रकाशन-11 मई, 2015 कोनिर्वाचन आयोग में रिपोर्ट भेजने की तिथि- 15 मई, 2015 तकक्या कहते हैं पदाधिकारी”पंचायत चुनाव 2016 के आरक्षण निर्धारण को लेकर सर्वे कराये जाने का कार्य चल रहा है. इस कार्य की जिम्मेदारी बीडीओ को सौंपी गयी है, ताकि निर्धारित समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करते हुए अंतिम प्रकाशन किया जा सके. सुनील कुमार, डीडीसी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें