नारायणी नदी में भरा गया जलअखंड अष्टयाम यज्ञ की शुरुआतफोटो-12संवाददाता, बरौलीसलेमपुर पूर्वी में आयोजित अखंड अष्टयाम यज्ञ के लिए सोमवार को कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में इलाके के हजारों की संख्या में युवतियां और महिलाएं शामिल हुईं. यज्ञ में जयश्री राम तथा हर-हर महादेव के नारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. कलशयात्रा सलेमपुर गढ़ से शुरू होकर नारायण नदी में पहुंची, जहां जल भर कर यज्ञ स्थल तक भक्त पहुंचे. कलशयात्रा के साथ ही यज्ञ आरंभ हो गया. कलशयात्रा को मुख्य रूप से भाजपा नेता विजय तिवारी, मुखियापति मंगल ठाकुर, डीजल बाबा, प्रसुम शाही, प्रमोद तिवारी आदि की भूमिका प्रमुख रही. कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ शुरूभोरे . कटेया प्रखंड के दूबे पचवमवां मठ पर नवकुंडीय शतचंडी महायज्ञ सोमवार को कलशयात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. सोमवार को निकाली गयी कलशयात्रा में 11 सौ कन्याओं ने हिस्सा लिया. हाथी-घोड़े एवं बैंड बाजे से सुसज्जित कलशयात्रा सोहनरिया, पकहा घाट होते हुए ऐतिहासिक घुर्णाकुंड पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरा गया. पुन: यात्रा जल लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंचा, जहां अग्नि प्रज्वलित शुरू करने का क ार्यक्रम शुरू किया गया. नौ दिन चलनेवाले इस महायज्ञ में प्रवचनकर्ता दिनेश जी महाराज एवं वंदना सिंह आ रहे हैं. इसके अलावा वृंदावन से आये रासलीला एवं रामलीला का आयोजन भी किया गया है. महायज्ञ के आचार्य वीरेंद्र शुक्ल हैं.
BREAKING NEWS
सलेमपुर में कलशयात्रा में उमड़ी भीड़
नारायणी नदी में भरा गया जलअखंड अष्टयाम यज्ञ की शुरुआतफोटो-12संवाददाता, बरौलीसलेमपुर पूर्वी में आयोजित अखंड अष्टयाम यज्ञ के लिए सोमवार को कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में इलाके के हजारों की संख्या में युवतियां और महिलाएं शामिल हुईं. यज्ञ में जयश्री राम तथा हर-हर महादेव के नारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. कलशयात्रा सलेमपुर गढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement