23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईर्ष्या मनुष्य के पास नहीं रहती, तो संसार में होता स्वर्ग

सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे श्रोताफोटो 25संवाददाता, हथुआईर्ष्या मनुष्य के पास नहीं रहती तो संसार में भी स्वर्ग रहता. भक्त से बड़ा भगवान नहीं है. भक्त जब भी भगवान को सच्चे मन से याद किया तो भगवान को आना ही पड़ा है. उक्त बातें सोहागपुर पंचायत अंतर्गत महैचा गांव स्थित बेलवाती धाम पर आयोजित शतचंडी महायज्ञ […]

सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे श्रोताफोटो 25संवाददाता, हथुआईर्ष्या मनुष्य के पास नहीं रहती तो संसार में भी स्वर्ग रहता. भक्त से बड़ा भगवान नहीं है. भक्त जब भी भगवान को सच्चे मन से याद किया तो भगवान को आना ही पड़ा है. उक्त बातें सोहागपुर पंचायत अंतर्गत महैचा गांव स्थित बेलवाती धाम पर आयोजित शतचंडी महायज्ञ में कुशीनगर से पधारे कथावाचक श्री राम शुक्ल ने कही. अपने प्रवचन में उन्होंने श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता पर प्रवचन दी. प्रवचन में क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे. आचार्य ने सुदामा से श्री कृष्ण को मिलने के दौरान सुदामा के पास से मिली पोटली में मिली चावल को देख भगवान में मन में हुई लालच उन्होंने बड़े ही सरल ढंग से कही. जिससे उपस्थित दर्शक भावुक हो उठे. वही बरौली प्रेम नगर आश्रम से आए संत ज्ञानेश्वर महाराज ने शिव और गणेश के बारे में अपने प्रवचन में कही. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्रीय कलाकार राज नंदनी की प्रस्तुति ‘लहर लहर लहराए रे, मेरी मां की चुनरिया’ की प्रस्तुति पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए. वही गायक विकास भोजपुरिय, निषिकांत ने भी भक्ति गीत गाकर लोगों को देर रात बांधे रखा. इसके अलावा विमलेश दूबे, लालबाबू ने भी अपने साज बाज की कला से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने यज्ञ में शामिल होकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. प्रवचन में उन्होंने घंटों प्रवचन कर्ताओं की प्रवचन सुनी. मौके पर महंथ दामोदर दास के नेतृत्व में पुजारी धर्म दास, मोतीलाल प्रसाद, कमलेश सिंह, रत्नाकर राय, विजय कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें