भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव में विद्यालय निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. तनाव को देखते हुए मौके पर तीन थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने यूपी के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों के पास से पुलिस ने एक राइफल एवं एक पिस्टल बरामद की है. दोनों हथियारों के लाइसेंसों की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि पाखोपाली गांव की एक विवादित जमीन पर स्कूल का निर्माण कार्य होना है. उस जमीन पर गांव के कुछ लोग दावा कर रहे हैं. इससे संबंधित मामला भी न्यायालय में विचाराधीन है. इधर, प्रशासनिक स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाना है. होली के दिन दोनों पक्षों के बीच कुछ कहा-सुनी हो गयी. शनिवार को निर्माण कार्य के विरोधी लोगों ने कार्य के पक्ष में खड़े गुट के एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग मरने-मारने पर उतारू हो गये. मौके पर पहुंचे भोरे थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कटेया एवं विजयीपुर थानों की पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने यूपी के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है. बरामद हथियारों की जांच की जा रही है.
पाखोपाली विद्यालय निर्माण को लेकर दो गुट भिड़े, पांच हिरासत में
भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के पाखोपाली गांव में विद्यालय निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. तनाव को देखते हुए मौके पर तीन थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने यूपी के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों के पास से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement