गोपालगंज : डीएम के आदेश के आलोक में जिले के उच्च व प्रारंभिक विद्यालयों की प्रतिदिन अनुपस्थिति की सूचना उनके कार्यालय को भेजी जा रही है. प्रतिदिन आ रही सूचना के आधार पर दर्जनों शिक्षक–शिक्षिकाओं के वेतन पर रोक लगायी जा चुकी है.
वहीं दर्जनों शिक्षक–शिक्षिकाओं की लगातार अनुपस्थिति को लेकर जिला शिक्षा विभाग द्वारा उनकी सेवा समाप्ति के लिए भी संबंधित नियोजन इकाइयों को सूचित की गयी है. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उच्च तथा विभिन्न प्राइमरी विद्यालयों के शिक्षक–शिक्षिकाओं की डीएम कार्यालय में आई अनुपस्थिति के आधार पर उनके आदेश के तहत डीपीओ, स्थापना, बीएन सिंह ने उनके वेतन को स्थगित कर दिया है.
इसमें प्रखंड गोपालगंज के शिक्षक–शिक्षिका मंजूलता तिवारी, जितेंद्र प्रसाद, हनी रानी, संतोष प्रसाद, मीता कुमारी, भृगु ठाकुर, ज्योति भूषण, सुशीला कुमारी, संजय कुमार तिवारी , नासरीन आरा ,सत्येंद्र सिंह, विनोद कुमार , जमाल अहमद, प्रीतम प्रसाद, वशिष्ठ साह ,सुरेश प्रसाद, सूर्यनाथ प्रसाद निषाद, मंजूलता कुमारी शामिल है. उसी प्रकार प्रखंड भोरे के राजीव कुमार पांडेय, बीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार तिवारी, अभय कुमार, राकेश कुमार दिक्षीत , राजीव रमन प्रसाद, वृजेश कुमार द्विवेदी, उषा कुमारी तथा हथुआ प्रखंड मेहदी हसन ,शाहजादी खातून ,पूनम देवी ,सुधा तिवारी , मनोज कुमार के नाम शामिल है.
सिधवलिया प्रखंड के अमित कुमार सुमन, बैकुंठपुर प्रखंड की शैल कुमारी, प्रखंड थावे मदन प्रसाद कुशवाहा ,संगीता मिश्र, इसराफिल अंसारी, मंजू कुमारी, सुदामा राय, साजदा खातून, प्रेम कुमार, कौशर इमाम, हरनारायण सिंह ,मुकेश कुमार पाठक, प्रभा कुमारी, पुष्पलता कुमारी, सावित्री कुमारी,अशोक कुमारशर्मा, माया कुमारी शामिल है. प्रखंड कटेया की उषा देवी, प्रखंड बरौली के रामादेवी ,अनिल कुमार तिवारी ,पंकज कुमार शर्मा ,दीप्ति कुमारी ,गीता कुमारी, मनोज कुमार ,प्रखंड उचकागांव के सुनील कुमार सिंह, रिंकू कुमारी, प्रीति कुमारी, विद्यामति दूबे, प्रखंड मांझा श्रीमती कुमारी ,प्रखंड पंचदेवरी हैदर अली आदि शामिल है.