फोटो नं -3गोपालगंज:आसमान सेे सब्जियों की कीमत उतर आई है. आलू, प्याज, बैगन, टमाटर व गोभी खरीदने वाले तो झोला भर-भरकर इसे खरीदते दिख रहे हैं. शहर में लगने वाली सब्जी मंडी अब कुछ ज्यादा ही गुलजार हो गई है. चाहे थोक विक्रेता हों या फुटकर सभी की बांछे खिल गई हैं. सब्जी मंडी के प्रमुख विक्रेता दयाशंकर ने बताया कि पेट्रोल व डीजल में हुई कमी के कारण बाहर से आने वाले माल के भाड़े में आनुपातिक कमी आई है. जो प्याज कुछ दिन पहले तक 40 रु पये किलो बिक रही थी, वह अब 25 से 28 रु पये किलो बिक रही है. इसी प्रकार बाहर से आने वाली शिमला मिर्च, मटर, चुकंदर, टमाटर व अदरक के दामों में भी कमी हुई है. मोहल्लों में सब्जी बेचने वाले भी ग्राहकों के साथ प्रसन्न हैं. एक विक्रेता ने बताया कि बड़ी मंडी से थोक में सब्जी खरीदने के बाद हम कम से कम लाभ ले रहे हैं. सुबह का खरीदा माल रात होते-होते पूरी तरह खत्म हो जा रहा है. अपने सहयोगी के साथ सब्जी खरीदने मंडी आए शिवराज चौधरी ने बताया कि पालक, मेथी, पत्तागोभी, फूलगोभी, कद्दू, गाजर, मटर तथा चुकंदर के दामों में कमी आई है. कहा कि सब्जियों के दाम बहुत दिनों बाद कम हुए हैं.सब्जी दाम (रु पये प्रति किग्रा.)आलू 10प्याज 20मटर 20फूलगोभी 10पत्तागोभी 10शिमला मिर्च 40कद्दू 15बैंगन 10गाजर 15चुकंदर 20अदरक 40
BREAKING NEWS
आसमान से उतरे सब्जियों के दाम- संपा
फोटो नं -3गोपालगंज:आसमान सेे सब्जियों की कीमत उतर आई है. आलू, प्याज, बैगन, टमाटर व गोभी खरीदने वाले तो झोला भर-भरकर इसे खरीदते दिख रहे हैं. शहर में लगने वाली सब्जी मंडी अब कुछ ज्यादा ही गुलजार हो गई है. चाहे थोक विक्रेता हों या फुटकर सभी की बांछे खिल गई हैं. सब्जी मंडी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement