28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुकूलचंद के जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा

गोपालगंज. महापुरुष श्री ठाकुर अनुकूलचंद की 127 वीं जयंती रविवार को धूमधाम के साथ मनायी गयी. जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम शहर के संगीत महाविद्यालय में आयोजित किया गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने शहर में शोभायात्रा निकाली. छपरा व सीवान के श्रद्धालु जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत वेद मांगलिक एवं कीर्तन […]

गोपालगंज. महापुरुष श्री ठाकुर अनुकूलचंद की 127 वीं जयंती रविवार को धूमधाम के साथ मनायी गयी. जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम शहर के संगीत महाविद्यालय में आयोजित किया गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने शहर में शोभायात्रा निकाली. छपरा व सीवान के श्रद्धालु जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत वेद मांगलिक एवं कीर्तन से हुई. शोभायात्रा मिंज स्टेडियम से निकाली गयी. शहर के डाकघर चौक, सिनेमा रोड, अस्पताल रोड से होकर पुरानी चौक होती हुई कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. कार्यक्रम कर संचालन कर रहे पंकज कुमार ने श्री ठाकुर के विचारों के बारे में प्रमुखता से लोगों को बताया. इस मौके पर विनय दा, ब्रह्मानंद सिंह, गुरुभाई, डॉ निलय चंद, अविनाश कुमार, दीनानाथ वर्मा, प्रोफेसर एके पांडेय समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें