23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान विकास पत्र को ब्रांड बनाने की तैयारी

गोपालगंज : छोटी बचत को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार की संजीदगी अब रंग दिखाने लगी है. गुरुवार को रिजर्व बैंक ने किसान विकास पत्र को ब्रांड बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिये हैं. बैंक शाखाओं व डाकघरों में प्रचार-प्रसार पर फोकस रखने व इनकी बिक्री में किसी भी तरह की लापरवाही पर […]

गोपालगंज : छोटी बचत को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार की संजीदगी अब रंग दिखाने लगी है. गुरुवार को रिजर्व बैंक ने किसान विकास पत्र को ब्रांड बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिये हैं. बैंक शाखाओं व डाकघरों में प्रचार-प्रसार पर फोकस रखने व इनकी बिक्री में किसी भी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
शहर से लेकर गांव तक डाकघरों व सार्वजनिक बैंकों के संजाल का फायदा उठाने को केंद्र सरकार ने किसान विकास पत्र की मॉनीटरिंग का जिम्मा रिजर्व बैंक को सौंप दिया है. इसके तहत गुरूवार को रिजर्व बैंक के उप महाप्रबंधक ने बैंकों, डाकघरों, एजेंसी को निर्देश जारी कर कहा है कि प्रत्येक दिन किसान विकास पत्र के अंतर्गत जमा होनेवाली धनराशि व ग्राहकों की संख्या की रिपोर्टिग करने की अनिवार्यता रखी गयी है.
योजना संबंधी नियमों में लापरवाही करनेवाले बैंकों को इससे बाहर कर दिया जायेगा और कार्रवाई भी होगी. ग्राहकों को कोई समस्या होने पर संबंधित बैंक को ही आर्थिक दंड भुगतना पड़ेगा.रिजर्व बैंक के निर्देशों को बैंक शाखाओं व डाकघरों के पटल पर भी प्रदर्शित करने की ताकीद की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें