-प्रति बोरा दी जा रही एक रुपया मजदूरी -खाद्य निगम ने जारी किया नोटिस संवाददाता, गोपालगंजगरीबी के मार झेल रहे बोरा ढोनेवाले मजदूरों का शोषण हो रहा है. इस महंगाई में पलदारी करनेवाले इन मजदूरों को प्रति बोरा एक रुपये दिया जा रहा है. यह हाल है उन मजदूरों का, जो विभिन्न पैक्स या सरकारी गोदामों पर बोरा उतारने और गाड़ी पर चढ़ाने का काम करते हैं. इन्हें मजदूरों से भी कम मजदूरी दी जाती है. अधिक पैसे की मांग करने पर उन्हें हटा दिया जाता है. प्रतिवर्ष इन मजदूरों के हक की लूट हो रही है. श्रम अधीक्षक के आदेश पर जिला प्रबंधक खाद्य निगम ने नोटिस जारी कर सभी पैक्स अध्यक्ष-गोदाम संचालकों को निर्देश दिया है कि निर्धारित दर के अनुसार भुगतान किया जाये.क्या हैं नियमजिले के प्रत्येक गोदाम पर 5-10 मजदूर रखने हैं. अनाज सहित बोरा लोडिंग -अनलोडिंग के पारिश्रमिक के रूप में वजन के अनुसार 3.75 से 8.70 रुपये तक मजदूरी देय है. लेकिन, मात्र एक रुपये मजदूरी दी जाती है. मजदूरी खर्च तक के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों रुपये का वारा-न्यारा खाद्य निगम में हो रहा है.गोदाम एवं पैक्स गोदाम -72प्रखंड कार्यालय में गोदाम -14अन्य गोदाम-2निर्धारित सरकारी न्यूनतम मजदूरी बोरा भार मजदूरी40 किलो तक 3.75 रु./बोरा55 किलों तक 5.00 रु./बोरा80 किलों तक 6.00 रु./बोराएक क्विटंल तक 8.70 रु./बोराक्या कहते हैं अधिकारीबोरा उतारने-चढ़ाने वाले मजदूरों को किसी भी गोदाम पर निर्धारित मजदूरी नहीं मिल रही है. सबको नोटिस भेजा गया है. यदि मानक का पालन कोई भी गोदाम संचालन नहीं करता है, तो कार्रवाई होगी. महेश तिवारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, बरौली
पैक्स गोदामों पर मजदूरों का हो रहा शोषण
-प्रति बोरा दी जा रही एक रुपया मजदूरी -खाद्य निगम ने जारी किया नोटिस संवाददाता, गोपालगंजगरीबी के मार झेल रहे बोरा ढोनेवाले मजदूरों का शोषण हो रहा है. इस महंगाई में पलदारी करनेवाले इन मजदूरों को प्रति बोरा एक रुपये दिया जा रहा है. यह हाल है उन मजदूरों का, जो विभिन्न पैक्स या सरकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement