गोपालगंज : शहर की सड़कों पर शनिवार को डॉक्टरों ने विरोध मार्च निकाला. शहर में व्याप्त कुव्यवस्थाओं और पदाधिकारियों की मनमानी को लेकर विरोध जताया गया. संवेदनशील नागरिक मंच के अध्यक्ष डॉ बैद्यनाथ प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सड़कों पर विरोध मार्च निकाला गया, जिसमें बिजली कंपनी के रवैये से क्षुब्ध डॉक्टरों ने अपना विरोध जताया.
वहीं नगर पर्षद ,शहर में अतिक्रमण और क्लब की कुव्यवस्था को लेकर डीएम कृष्ण मोहन से मिल कर ज्ञापन सौंपा. साथ ही तमाम समस्याओं पर चर्चा की गयी, जिसमें डीएम ने शहर की समस्याओं के निराकरण को लेकर सकारात्मक आश्वासन दिया. उन्होंने बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव को मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन को मंच के सदस्यों से मिल कर शहर की साफ– सफाई एवं अन्य समस्याओं को निराकरण करने की हिदायत दी.
वहीं अतिक्रमण हटाने के मामले में यथा संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया.शिष्टमंडल में डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ विपुल प्रकाश सिंह, डॉ परवेज ,डॉ जानकी प्रसाद ,डॉ जीएम झा ,अधिवक्ता राजेश पाठक , जिप सदस्य ओमप्रकाश सिंह, रामनाथ साहू ,मनू सिंह, गुड्डू राय व रामाधार प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे.