if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ाई के बीच मध्यमा परीक्षा दूसरे दिन हुई

-छह परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित -प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख फोटो न.15संवाददाता. गोपालगंजबिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार नगर के एसएस बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कड़ाई के बीच मध्यमा परीक्षा दूसरे दिन संपन्न हुई. प्रथम दिन परीक्षा के दौरान सख्ती को लेकर परीक्षार्थियों में काफी दहशत देखा गया,हालांकि प्रथम तथा द्वितीय पाली […]

-छह परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित -प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख फोटो न.15संवाददाता. गोपालगंजबिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार नगर के एसएस बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कड़ाई के बीच मध्यमा परीक्षा दूसरे दिन संपन्न हुई. प्रथम दिन परीक्षा के दौरान सख्ती को लेकर परीक्षार्थियों में काफी दहशत देखा गया,हालांकि प्रथम तथा द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों में विषय को लेकर कोई खास टेंशन नहीं देखा गया.छह परीक्षार्थी हुए निष्कासित प्रथम पाली मे एक छात्रा का निष्कासन कदाचारिता के आरोप में किया गया, जबकि दूसरी पाली मेें पांच कदाचारिता के आरोप में निष्कासित किये गये, जिसमें तीन छात्राएं व दो छात्र हैं.सात फरवरी को नहीं होगी परीक्षाअपरिहार्य कारण वंश सात फरवरी को मध्यमा परीक्षा स्थगित होने को लेकर परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली है. सात फरवरी वाली परीक्षा सभी पूर्व कार्यक्रमों के अनुसार 10 फरवरी को होगी.पदाधिकारियों ने किया परीक्षा केंद्र का दौराएमडीएम विभागीय जांच हेमंत नाथ देव ,एसडीओ सदर रेयाज अहमद खां तथा डीइओ अशोक कुमार ने परीक्षा केंद्र का दौरा कर किया तथा परीक्षार्थियों की जांच की.गश्ती दल के दंडाधिकारी का हो रहा दौरापरीक्षा को लेकर गश्ती दल के दंडाधिकारी डीपीओ स्थापना शिक्षा विभाग राज किशोर सिंह लगातार परीक्षा केंद्र की जांच के लिये दौरा लगाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें