विजयीपुर बाजार में चोरों ने दिया घटना को अंजाम शीघ्र ही कांड का खुलासा कर लिया जायेगा : थानाध्यक्षसंवाददाता, विजयीपुरबीती रात चोरों ने विजयीपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मुख्य बाजार स्थित एक आभूषण एवं कपड़े की दुकान से लाखों की चोरी कर ली. बाजार में हुई इस घटना को लेकर व्यवसायियों के बीच दहशत व्याप्त है. हालांकि पुलिस इस कांड के शीघ्र उद्भेदन का दावा कर रही है. बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी अजय कुमार गुप्ता की दुकान विजयीपुर बाजार में स्थित है. गुरुवार की रात श्री गुप्ता अपनी सांईं कृपा रेडिमेड एवं आभूषण दुकान को बंद कर विजयीपुर स्थित अपने कमरे में चले गये. मध्य रात्रि में चोर पीछे से छत के रास्ते दुकान में उतर आये तथा दरवाजे एवं खिड़की को तोड़ कर सेफ वाले कमरे में चले गये. चोरों सेफ को तोड़ कर उसमें रखे 1 लाख 72 हजार नगद एवं लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. सुबह जब श्री गुप्ता ने दुकान खोली, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. सूचना मिलते ही वहां व्यवसायियों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर पहंुचे थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस संबंध व्यापारी अजय कुमार गुप्ता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही कांड का खुलासा कर लिया जायेगा.
आभूषण दुकान से लाखों की चोरी
विजयीपुर बाजार में चोरों ने दिया घटना को अंजाम शीघ्र ही कांड का खुलासा कर लिया जायेगा : थानाध्यक्षसंवाददाता, विजयीपुरबीती रात चोरों ने विजयीपुर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मुख्य बाजार स्थित एक आभूषण एवं कपड़े की दुकान से लाखों की चोरी कर ली. बाजार में हुई इस घटना को लेकर व्यवसायियों के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement