22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर साइंस में सिंटैक्स का रखें ध्यान

सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा संवाददाता, गोपालगंजसीबीएसइ की 12वीं के कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में इस बार छात्रों को थोड़ी राहत मिल सकती है. उन्हें सी++ हल करने की बाध्यता नहीं रहेगी. इस बार परीक्षा में सी++ के साथ पायथन लैंग्वेज भी शामिल किया गया है. छात्र दोनों सेक्शन में से पूछे गये किसी भी […]

सीबीएसइ की 12वीं की परीक्षा संवाददाता, गोपालगंजसीबीएसइ की 12वीं के कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में इस बार छात्रों को थोड़ी राहत मिल सकती है. उन्हें सी++ हल करने की बाध्यता नहीं रहेगी. इस बार परीक्षा में सी++ के साथ पायथन लैंग्वेज भी शामिल किया गया है. छात्र दोनों सेक्शन में से पूछे गये किसी भी एक लैंग्वेज का प्रश्न हल कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय, गोपालगंज के प्राचार्य डॉ वीएस मिश्रा कहते हैं कि परीक्षा में इस बार प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बढ़ा दी गयी है. पायथन लैंग्वेज शामिल करके छात्रों को विकल्प दिया गया है. इसके अलावा इस बार परीक्षा में प्रश्न घूमा-फिरा कर पूछे जायेंगे. इसलिए छात्र उत्तर लिखते समय प्रश्न ध्यान से पढ़ें. कंप्यूटर साइंस जितनी अच्छी तरह पढ़ेंगे, उतनी ही अच्छी तरह छात्र उत्तर लिख पायेंगे. शिक्षकों का कहना है कि छात्र मन लगा कर पढ़ें. सैंपल पेपर बाहर से खरीदने के बजाय बोर्ड की साइट से डाउनलोड करें. साइट के सैंपल पेपर पर पैटर्न और प्रश्न के नंबर भी अंकित रहते हैं. इसके अलावा ये लेटेस्ट होते हैं. छात्र प्रोग्राम रन करते समय सिंटैक्स भूल जाते हैं. प्रोग्रामिंग सेक्शन 35 नंबर का होता है. इसलिए छात्र सिंटैक्स अच्छी तरह लिखना सीखें. सिंटैक्स गलत होने पर पांच से सात नंबर कट जाते हैं. इसके अलावा नेटवर्किंग और इंटरनेट से संबंधित सवाल अच्छी तरह सॉल्व करें. डेटाबेस तैयार करते समय सावधानी बरतें. आउटपुट के प्रश्नों का उत्तर लिखने के बाद तीन-चार बार चेक करें, क्योंकि इनमें अक्सर छात्र गलती करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें