15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर की परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित

गोपालगंज: इंटर की परीक्षा कुल 15 परीक्षा केन्द्रों पर होगी. इस साल की परीक्षा में कला के मुकाबले विज्ञान के परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होगी. जबकि कामर्स के परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम होगी. परीक्षा की तैयारियों में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी लग गये हैं. इसइस साल की परीक्षा में गोपालगंज अनुमंडल के सात […]

गोपालगंज: इंटर की परीक्षा कुल 15 परीक्षा केन्द्रों पर होगी. इस साल की परीक्षा में कला के मुकाबले विज्ञान के परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होगी. जबकि कामर्स के परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम होगी. परीक्षा की तैयारियों में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी लग गये हैं. इसइस साल की परीक्षा में गोपालगंज अनुमंडल के सात केन्द्रों पर करीब बारह हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसी प्रकार हथुआ अनुमंडल के आठ केन्द्रों पर 13 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. साल इंटर की परीक्षा को लेकर सदर अनुमंडल में सात तथा हथुआ अनुमंडल में कुल आठ परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार रोकने के लिए विशेष तौर पर इंतजाम किये जा रहे हैं.परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किये जा रहे हैं.इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा* साहूजैन हाई स्कूल, मीरगंज* गोपेश्वर कालेज, हथुआ* डा. राजेन्द्र प्रसाद हाई स्कूल, हथुआ* शिवप्रताप हाई स्कूल हथुआ* आदर्श कन्या मध्य विद्यालय हथुआ* अम्बेडकर आवासीय विद्यालय* इम्पीरियल पिब्लक स्कूल* मध्य विद्यालय बरवां कपरपुराहथुआ में बने सेंटर* कमला राय महाविद्यालय* महेन्द्र महिला महाविद्यालय* एसएस बालिका हाई स्कूल* वीएम इंटर कालेज* हरिशंकर सिंह पिब्लक स्कूल* एमएम उर्दू हाई स्कूल* एसएआरडी इविनंग कालेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें