गोपालगंज : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की बैठक शनिवार को मौनिया चौक स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता नवल उपाध्याय ने की. बैठक में 13 मई को श्री परशुराम जयंती मनाने के लिए राजेंद्र भवन मिंज स्टेडियम परशुराम जयंती समारोह समिति का गठन किया गया एवं तैयारियों की समीक्षा की गयी.
बैठक में हरिनारायण तिवारी ,चंद्रमोहन पांडेय मुकेश कुमार पांडेय , मनोज कुमार दूबे , पराशर कुमार पांडेय ,मुन्ना तिवारी ,देवेंद्र पांडेय, सोनू तिवारी , हेमंत तिवारी देंवेद्र दूबे , अखिलेश तिवारी सत्येंद्र दूबे , लखन तिवारी , विद्यार्थी पांडेय ,संजय तिवारी ,कुंदन उपाध्याय,विवेक तिवारी ,बबलू तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.