दुकानदार को घायल कर 50 हजार लूटे घटना के घंटों बाद भी नहीं पहुंची पुलिस घायल दुकानदार सदर अस्पताल में भरती फोटो न. 14 सदर अस्पताल में घायल दुकानदार संवाददाता, गोपालगंज टाउन थाने के पास स्थित जेनरल स्टोर में दिनदहाड़े लूटपाट की गयी. अपराधियों ने दुकानदार को घायल कर 50 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान बाजार में अफरातफरी मच गयी. नगर थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया. वारदात के घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी. इधर, घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. दुकानदार के चेहरे पर अधिक चोट आने के कारण हालत गंभीर बनी हुई थी. घटना का कारण पैसों के लेने -देन की बात बतायी गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजवाही मार्केट में बाइक सवार कुछ लोग राजकुमार के जेनरल स्टोर पर पहुंचे. दुकानदार से पहले नोक-झोंक हुई. बाद में दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया. दुकान में सामान को क्षति भी पहंुचायी गयी. घायल दुकानदार ने कैश काउंटर से 50 हजार रुपये लूट लिये जाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि लूटपाट का मामला संदिग्ध है. पैसों के लेन-देन का विवाद चल रहा था. घायल दुकानदार का इलाज चल रहा है. पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच – पड़ताल करेगी.
BREAKING NEWS
टाउन थाने के पास जेनरल स्टोर में लूटपाट
दुकानदार को घायल कर 50 हजार लूटे घटना के घंटों बाद भी नहीं पहुंची पुलिस घायल दुकानदार सदर अस्पताल में भरती फोटो न. 14 सदर अस्पताल में घायल दुकानदार संवाददाता, गोपालगंज टाउन थाने के पास स्थित जेनरल स्टोर में दिनदहाड़े लूटपाट की गयी. अपराधियों ने दुकानदार को घायल कर 50 हजार रुपये लूट लिये. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement