गोपालगंज: बैकुंठपुर प्रखंड की खैरा आजम पंचायत को पीएम के सपनों के अनुरूप विकसित करने के लिए एक बार फिर प्रशासन के अधिकारी सात फरवरी को सांसद जनक राम के साथ गांव में बैठक करेंगे. बैठक में इस गांव को किस रूप में विकसित किया जाये इसको लेकर अधिकारी, ग्रामीण और सांसद मिल कर रणनीति बनायेंगे.
सोमवार को देर शाम डीएम कृष्ण मोहन के साथ सांसद जनक राम ने मिल कर कई बिंदुओं पर चर्चा की. तय हुआ कि इस बार खैरा आजम पंचायत में 42 विभागों के स्तर से कार्य करा कर उसे विकसित किया जायेगा.
गांव में सड़क, पानी, बिजली, इंटरनेट, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता के लिए घर-घर शौचालय, हर घर को इंटरनेट से जोड़ने के अलावा हर व्यक्ति को साक्षर बनाने जैसा कार्य करना है. इतना ही नहीं, इस गांव में युवाओं को रोजगार, महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ना, उच्च शिक्षा आदि की व्यवस्था कराने पर डीएम और सांसद ने मंथन किया. साथ की कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य कैसे हो इस पर गांव में बैठक के दौरान निर्णय लिया जायेगा.