कुचायकोट. प्रखंड के मठिया दयाराम गांव मंे खरीदी गयी जमीन पर बनाये गये मंदिर को विवादित बताने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने राजस्व कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में ग्रामीणों को कहना है कि वरीय अधिकारी जांच करें, तो राजस्व कर्मचारी की पोल खुल कर सामने आ जायेगी. बता दें कि मठिया दयारामा गांव के रामसूरत चौधरी के हिस्से की जमीन को खरीद कर ग्रामीणों के सहयोग से दोमंजिला मंदिर का निर्माण कराया गया. इस बीच भू -माफियाओं ने एक कथित साधु को खड़ा कर पहले जमीन हड़पने की कोशिश की. यहां तक कि मंदिर की मूर्ति की चोरी कर कुएं में डाल दिया गया. लोगों में आक्रोश जब फूटा, तो खुद सीओ सुनील कुमार साह, थानेदार ब्रज भूषण सिंह ने ग्रामीणों को शांत कराया. पुलिस ने कथित साधु को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इस बीच भू -माफियाओं ने राजस्व कर्मचारी को प्रभाव में लेकर जमीन को विवादित बताते हुए उसमें एक रिपोर्ट सीओ के जरिये एसडीओ के यहां भेजवायी है. इस रिपोर्ट की जानकारी मिलते ही ग्रामीण फिर से आक्रोशित हो उठे हैं. उधर, सीओ सुनील कुमार साह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि ऐसी रिपोर्ट की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है.
BREAKING NEWS
मंदिर की भूमि को विवादित बताने पर आक्रोश
कुचायकोट. प्रखंड के मठिया दयाराम गांव मंे खरीदी गयी जमीन पर बनाये गये मंदिर को विवादित बताने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने राजस्व कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में ग्रामीणों को कहना है कि वरीय अधिकारी जांच करें, तो राजस्व कर्मचारी की पोल खुल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement