गोपालगंज:पहले से ही बैंक खातों में जारी किए गए कार्ड का दबाव झेल रहे एटीएम अब और मुश्किलों से गुजरेंगे. जन-धन योजना के अंतर्गत खोले गए खातों से स्थिति और बिगडनी तय है वहीं, ग्राहकों के सुगम बैंकिंग के ख्वाबों को पलीता लग सकता है.वितीय संस्थानों, रिजर्व बैंक के सर्वे में बढ़ते खातों से एटीएम इस्तेमाल में भविष्य में होने वाली समस्याओं को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. क्षमता से ज्यादा कार्डो के इस्तेमाल से एटीएम मशीनें जल्दी खराब होंगी. बैंक के उच्च पदस्थ अफसर के मुताबिक बैंकों में जन-धन योजना के तहत आठ करोड से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं.इनमें जारी किए जाने वाले रूपे कार्ड के इस्तेमाल से रोज के लेनदेन की संख्या बढ़ेगी. अब जिले भर में 120 नए एटीएम की जरूरत पडेगी. जिले में भी अब 1.5लाख से ज्यादा नए खाते खुल चुके हैं जबकि एटीएम की संख्या 38 के आसपास ही है. ऐसे में पहले से खुले खाते और नए ग्राहकों के लिए समस्या बढ़नी तय है. ग्रामीण इम्पलाई यूनीयन के सुशील श्रीवास्तव कहते हैं, जन-धन योजना के खातों में रूपे कार्ड अनिवार्य है. इसके इस्तेमाल के बिना बीमा सुविधा भी नहीं मिलेगी इसलिए ग्राहक कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे और समस्या बढ़ेगी.
BREAKING NEWS
जन-धन के खातों से बढ़ेंगी एटीएम की मुश्किलें
गोपालगंज:पहले से ही बैंक खातों में जारी किए गए कार्ड का दबाव झेल रहे एटीएम अब और मुश्किलों से गुजरेंगे. जन-धन योजना के अंतर्गत खोले गए खातों से स्थिति और बिगडनी तय है वहीं, ग्राहकों के सुगम बैंकिंग के ख्वाबों को पलीता लग सकता है.वितीय संस्थानों, रिजर्व बैंक के सर्वे में बढ़ते खातों से एटीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement