34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

245 सेक्टर व 330 माइक्रो ऑब्जर्वर को मिली ट्रेनिंग

लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले तीन दिनों से चल रहे प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हो गया. वहीं प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण चुनाव आयोग की सामान्य प्रेक्षक तन्वी सुन्दरीयाल के द्वारा किया गया.

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले तीन दिनों से चल रहे प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हो गया. वहीं प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण चुनाव आयोग की सामान्य प्रेक्षक तन्वी सुन्दरीयाल के द्वारा किया गया. डीएम मो. मकसूद आलम एवं अभिषेक रंजन की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्जर्वर और सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण केंद्न डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया. सामान्य प्रेक्षक द्वारा माइक्रो ऑॅब्जर्वर प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण संबंधी कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गये. इसका जवाब प्रशिक्षु द्वारा दिया गया. मुख्य रूप से पोलिंग बूथ के अंदर किसको होना चाहिए, उसके साथ मोबाइल नहीं होना चाहिए. संबंधित के पास ऑथराइजेशन लेटर होना चाहिए, मॉक पोल का समय क्या है आदि प्रश्नों के उत्तर प्रशिक्षु माइक्रो आब्जर्वर द्वारा दिया गया. प्रेक्षक द्वारा प्रशिक्षुओं को बताया गया कि मॉक पोल निर्धारित समय पर टाइमलाइन के अंदर फेयर एंड ट्रांसपेरेंट होना चाहिए. पोलिंग पार्टी से जो गलती हो रही है, उसे करेक्ट कर देना है, आपके पास सभी संबंधित जिम्मेदार पदाधिकारी के मोबाइल नंबर होने चाहिए. उनके द्वारा यह भी जानकारी ली गयी कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में क्या रहना चाहिए, क्या नहीं रहना चाहिए. साथ-साथ मतदान के दौरान और मतदान समाप्ति के दौरान उनके क्या-क्या कर्तव्य हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कक्ष में भी प्रशिक्षुओं से विभिन्न आवश्यक प्रश्न करते हुए उनको निर्देश दिया कि आप सभी के मोबाइल फोन हर परिस्थिति में ऑन होने चाहिए और हर प्रकार के फोन आपको अटेंड करना अनिवार्य होगा. मोबाइल चार्जिंग के लिए अपने वाहनों में भी चार्जिंग का प्रबंध रखेंगे. आपके सेक्टर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों के सपोर्ट के लिए संबंधित का संपर्क नंबर आपके पास हो. आपके सेक्टर में कहीं मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का वायलेशन ना हो. अपने सेक्टर में यह भी सुनिश्चित करेंगे की शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण हो चुका है. आइसीडीएस, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा स्वीप की गतिविधियां प्रभावी रूप से चल रही है. यदि इसमें कोई समस्या हो, तो अपने एआरओ को संपर्क कर समस्या समाधान करायेंगे. आप सबका प्रयास होना चाहिए कि हमारा वोटिंग प्रतिशत राष्ट्रीय स्तर के वोटिंग प्रतिशत 67 प्रतिशत के समतुल्य हो जाये. डीएम द्वारा बताया गया कि रिजर्व इवीएम के सभी प्रोटोकॉल आपको फॉलो करने हैं. इसे लेकर आपको पूर्व भी बताया जा चुका है. यह भी ध्यान रखना है कि सही कनेक्शन नहीं होने के वजह से इवीएम ना बदलना पड़े. डीएम ने बताया कि जहां भी पूर्व के मतदान से 10 प्रतिशत अधिक मतदान होगा, वहां के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के अंतिम दिन 245 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 330 माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कराया गया. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, वरीय नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग राधाकांत, वरीय उपसमाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शाखा मोहम्मद जमालुद्दीन, लॉइजनिंग अधिकारी सामान्य प्रेक्षक -सह-जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती, लाइजन अधिकारी रेजी विजय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें