गोपालगंज : महाबोधी मंदिर गया में आतंकी हमले के बाद धर्मस्थलों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. सिर्फ धर्मस्थल ही नहीं सार्वजनिक और भीड़ भाड़वाले स्थल की सुरक्षा भगवान भरोसे है. यहां तक की बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे भी महफूज नहीं है. थावे मंदिर में लाखों भक्तों की भीड़ लगती है.
उसी तरह जिले के सार्वजनिक स्थलों पर भी हर पल खतरा मंडरा रहा है.भीड़ के बीच कभी भी यहां बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता . सुरक्षा व्यवस्था में चारों तरफ छेद-ही-छेद है. जिले की प्रमुख सार्वजनिक स्थलों का जायजा प्रभात खबर टीम ने रविवार को लिया.
नहीं है सुरक्षा का इंतजाम
बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे, जहां लाखों भक्तों का आस्था का केंद्र है. यहां सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं है. सिर्फ नवरात्र में यहां होमगार्ड के जवान तथा एनसीसी एवं एनएसएस के बच्चों को भीड़ नियंत्रण करने के लिए तैनात किया जाता है. इसके बाद पूरी तरह से मंदिर सुरक्षा विहीन हो जाती है.
शुक्रवार और सोमवार को यहां लाखों की भीड़ होती है. सुरक्षा का इंतजाम नहीं होने से यहां हर पल खतरा मंडरा रहा है.
– अवधेश कुमार राजन –