19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टावर के नाम पर महिला से ठगी

साइबर अपराधियों का कारनामा संवाददाता, मीरगंजमीरगंज नगर में साइबर अपराधियों के कारनामों से आम जनता त्रस्त होने लगे है. शायद ही कोई माह बितता हो जब इन साइबर अपराधियों के चंगुल में कोई बैंक का उपभोक्ता न फसता हो. ताजा घटना में भारतीय स्टेट बैंक नरइनिया के एक महिला खाता धारक को पचास हजार रूपए […]

साइबर अपराधियों का कारनामा संवाददाता, मीरगंजमीरगंज नगर में साइबर अपराधियों के कारनामों से आम जनता त्रस्त होने लगे है. शायद ही कोई माह बितता हो जब इन साइबर अपराधियों के चंगुल में कोई बैंक का उपभोक्ता न फसता हो. ताजा घटना में भारतीय स्टेट बैंक नरइनिया के एक महिला खाता धारक को पचास हजार रूपए का चुना उस समय लग गया. जब पिपरा गांव की एक महिला को एक आदमी ने टावर मालिक बन उसके घर के पास टावर लगाने तथा उसमें एक नौकरी दिलाने का वादा कर पहले सुनहरे सपने दिखाये फिर उसके बाद उससे पचीस हजार रूपए की मांग की. ताकि टावर का सामान उसके घर भेजा जा सके. प्रलोबन में फस कर महिला ने उससे बैंक का खाता संख्या बता दिया जिसके बाद दो बार में पचीस पचीस हजार रूपए उसके खाते से निकाल लिए गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें