सीएस ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभएक वर्ष में हुए प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतफोटो 28- एएनएस स्कूल में कार्यक्रम पेश करतीं छात्राएं.हथुआ. आयो रे मारे ढोंढला, महुआ महुआ महका आदि संगीत पर दर्शक झूम उठे. मौका था हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन विवेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर स्कूल में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित फ्लोर डेकोरेशन, रंगोली, मेहंदी आदि प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखलायी. गणेश वंदना, दिव्या, नीलू, वंदना, अमृता वही आदिवासी डांस महुआ महुआ महेका की नृत्य अलका, नेहा, वंदना, अमृता व ग्रुप डांस डांडिया आयो रे मारो डोल ना में नीलु, रूपम, किरण, निशा, पुष्पलता की प्रस्तुति पर दर्शक झूमते रहे. वही शिव तांडव नृत्य में दीपिका की भूमिका सराहनीय रही. एड्स डे स्पीच में अंजली, सोनम, मोनी, माधुरी, मधु ने अपनी प्रतिभा से उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में वर्ष भर चले विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे रंगोली, मेहंदी, डांस, सांग, अंत्याक्षरी, स्पीच, फ्लोर डेकोरेशन, टैलेंट हंट, पोस्टर कांपटीशन आदि के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल की डीएस डा. उषा किरण, हेल्थ प्रबंधक फरहा रहमान, डा. सुधीर कुमार, डा. विमल कुमार, स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पा शर्मा, श्याम सुंदरी देवी, ट्यूटर मधुमिता शर्मा, गौतम बोस, धर्मराज तिवारी, मंटू मोदनवाल आदि थे.
BREAKING NEWS
वार्षिकोत्सव में एएनएम स्कूल की छात्राओं ने मचाया धमाल
सीएस ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभएक वर्ष में हुए प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतफोटो 28- एएनएस स्कूल में कार्यक्रम पेश करतीं छात्राएं.हथुआ. आयो रे मारे ढोंढला, महुआ महुआ महका आदि संगीत पर दर्शक झूम उठे. मौका था हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का. कार्यक्रम का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement