गोपालगंज : जिले के कई उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं कॉलेजों में इंटर की परीक्षा चल रही है. शुक्रवार को परीक्षार्थियों ने रसायन विज्ञान की परीक्षा दी. इस परीक्षा में शिक्षक जहां सख्ती बरत रहे हैं, वहीं छात्र भी नकल करने के बजाय अपनी तैयारी का आकलन कर रहे हैं. वैसे इस परीक्षा से इंटर के सर्टिफिकेट का कुछ लेना-देना नहीं है. लेकिन इस परीक्षा में अनुपस्थिति छात्र-छात्राओं को परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया जायेगा.
लेकिन इस परीक्षा का सबसे बड़ा महत्व उन छात्र-छात्राओं के लिए है, जिन्हें वर्ष 2015 में इंटर की परीक्षा देनी है. हालांकि अभी कई विद्यालयों में यह परीक्षा तीन दिसंबर से शुरू होगी. भीएम उच्च विद्यालय, डीएवी, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल, बढ़ेयां सहित जिन विद्यालयों में परीक्षा हो रही हैं, वहां जो प्रश्न विद्यार्थी हल नहीं कर पा रहे हैं.
वे फाइनल परीक्षा की तैयारी में अपनी ताकत और झोंक रहे हैं. गर्ल्स स्कूल, बढ़ेयां की छात्राओं ने बताया कि टेस्ट परीक्षा में हमारी प्रतिभा की आजमाइश हो रही है. अब तक किन विषयों में कौन-सा टॉपिक अधूरा है, इसकी जानकारी मिल रही है. यह परीक्षा फाइनल परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शक साबित होगा. इस वर्ष करीब 30 हजार से अधिक परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा देंगे.