गोपालगंज. प्रदेश सरकार पारिवारिक लाभ योजना को भी इंटरनेट के सांचे में ढालने जा रही है. गरीबों को त्वरित राहत पहुंचाने की योजना का डाटा अब इंटरनेट पर होगा. कंप्यूटर पर एक क्लिक से लाभार्थियों की फाइल का सटीक लोकेशन मिल जायेगा. चालू वित्तीय वर्ष में गोपालगंज के 10 हजार लाभार्थियों को इसका फायदा होगा. बता दें कि योजना के तहत सरकार से पीडि़त परिवार को 10 हजार रु पये की आर्थिक राहत मिलती है. यह लाभ गरीब परिवार के कमाऊ सदस्य की असामयिक मौत पर उसके आश्रितों को मिलता है. वर्ष 2013-14 में 3386 आवेदन पत्र आये, जिन्हें करीब साढ़े छह करोड़ रु पये आवंटित हुए. सितंबर, 2013 के पहले योजना में पीडि़त परिवार को 10 हजार रु पये मिलते हैं, पर अब सरकार ने 10 हजार रु पये धनराशि बढ़ा दी है. वर्ष 2014-15 में करीब 25 सौ आवेदन पत्र आये हैं. इनमें से 700 लाभार्थियों को धनराशि जारी कर दी गयी है, जबकि बाकी 18 सौ लोगों के लिए सहायता राशि भेजने की प्रक्रि या पूरी करने में समाज कल्याण विभाग जुटा है.इन्हें मिलता पारिवारिक लाभ- परिवार बीपीएल कार्डधारक हो, मृतक परिवार का कमाऊ सदस्य होना चाहिए.- मौत के एक साल के अंदर आवेदन करना जरूरी है.- आश्रित यदि महिला है, तो पुनर्विवाह न किया हो.- मृतक की उम्र 18 से 59 साल के बीच हो, मृत्यु का प्रमाण पत्र जरूरी.-आय प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर का नकल, बैंक का सीबीएस एकाउंट हो.क्या कहते हैं अधिकारीबदलाव से उन लाभार्थियों को खास तौर पर राहत मिलेगी, जो अपनी फाइलों की जानकारी लेने दूर से आते हैं. जल्द जरूरी डाटा ऑनलाइन होगा.-रेयाज अहमद खा, अनुमंडल पदाधिकारी, गोपालगंज
पारिवारिक लाभ योजना होगी ऑनलाइन
गोपालगंज. प्रदेश सरकार पारिवारिक लाभ योजना को भी इंटरनेट के सांचे में ढालने जा रही है. गरीबों को त्वरित राहत पहुंचाने की योजना का डाटा अब इंटरनेट पर होगा. कंप्यूटर पर एक क्लिक से लाभार्थियों की फाइल का सटीक लोकेशन मिल जायेगा. चालू वित्तीय वर्ष में गोपालगंज के 10 हजार लाभार्थियों को इसका फायदा होगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement