बखरी पैक्स में वित्तीय समावेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजनजन-धन योजना पर अधिकारियों ने डाला प्रकाशफोटो-29संवाददाता. गोपालगंजअब पैक्स का हर परिवार बैंक से जुड़ेगा. इसको लेकर कुचायकोट प्रखंड के बखरी पैक्स में वित्तीय समावेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष महेश राय ने कहा कि पैक्स क्षेत्र का प्रत्येक परिवार बैंक से जुड़ेगा. हर परिवार के महिला पुरुष का अपरा बैंक खाता होगा, जिस खाते के माध्यम से किसान अपना लेन-देन करेंगे. साथ ही सरकारी योजनाओं की लाभ भी बैंक खाते कें माध्यम से प्राप्त करेंगे. इसके लिए पैक्स में ही काउंटर लगा कर खाता खोलने का कार्य आज से ही प्रारंभ कर दिया गया है. खाता खोलने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर तक है. इस मौके पर बीसीओ विशाल आनंद, शाखा प्रबंधक, सहायक लोक नाथ यादव सहित पैक्स के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे.कार्यक्रम के दौरान बना आधार कार्डफोटो-30वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत रामपुर दाउद गांव में ग्रामीणों के आधार कार्ड कैंप लगा कर बनाया गया. वही ग्रामीणों के बैंक खाते भी खोल गये. इस प्रकार के एक साथ क ई कार्यों के संचालन कैंप लगा कर किये जाने से लोगों में काफी उत्साह था.
BREAKING NEWS
बैंक से जुड़ेगा पैक्स का हर परिवार : अध्यक्ष
बखरी पैक्स में वित्तीय समावेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजनजन-धन योजना पर अधिकारियों ने डाला प्रकाशफोटो-29संवाददाता. गोपालगंजअब पैक्स का हर परिवार बैंक से जुड़ेगा. इसको लेकर कुचायकोट प्रखंड के बखरी पैक्स में वित्तीय समावेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement